चेत्र प्रतिपदा पर के विशाल कलश की अगवानी में थमा शहर

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
नववर्ष उत्सव समिति द्वारा चैत्र नवरात्री के शुभारंभ पर विशाल कलश यात्रा नगर में निकाली। नगर में निकली विशाल कलश यात्रा इतनी विशाल थी कि एक मार्ग से गुजरने में कलश यात्रा को तकरिब आधे घंटे से अधिक का समय लगा। कलश यात्रा अष्ट हनुमान मंदीर बावड़ी सें प्रारंभ होकर एमजी रोड़, दीप मालिका चौराहा, भंसाली चौराहा, गांधीचौक, सरदार पटेल मार्ग, गवली मोहल्ला मठवाला कुआं चैराहा होते हुए पुन: अष्ट हनुमान मंदिर बावड़ी पहुंची जहां कलश यात्रा धर्म सभा में परिवर्तित हो गई। धर्मसभा को संबोधित करते हुवे साध्वी अर्चना दीदी सांरगपुर ने कहा कि प्रकृति की कृपा हम पर बरसती है वर्ष प्रतिपदा पर में मातृशक्ति को नमन करते हुवे प्रभु से प्रार्थना करती हू कि वर्ष भर प्रभुकृपा बरसती रही। सनातन धर्म की छाया मे हम इकटठे हुए है यदि काई सनातन धर्म का वजूद पूछे तो हमे कहना होगा भगवा रंग ही हमारा वजूद है। युवा पीडी को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जोश के साथ युवा अपना समय बर्बाद करेगा तो भारत को गंभीर परिणाम भुगतने के लिये तैयार रहना होगा। पाश्चात्य संस्कृति व धर्म परिवर्तन कराने वालो को चेतावनी भरे लहजे मे कहा कि हम किसी के कहने पर अपने मां बाप को नही बदल सकते है। यदि वृक्ष को जड से अलग करते है तो वृक्ष का अस्तित्व समात हो जाता है। हमारी सनातन संस्कृ ितमे एक हाथ मे माला व दूसरें हाथ मे भाला भी रखते है हमारी चुप्पी को कोई कायरता ना समझे । मातृशक्ति से आव्हान करते हुए कहा कि प्रभु तीन कृपा करना भगतसिंह, बिरसामुण्डा, टाट्याभील को हमेषा इस धरती पर उनका अस्तित्व बनायेे रखना। संस्करो मे आ रही गिरावट पर उन्होंनें घर पर परिवार को जिम्मेदार ठहराया व संतानो को संकार देने की प्रक्रिया मां के गर्भ से शुरू होताी है। यदि मां चाहती है कि मेर पूत्र राम बने तो उन्हे भी कोषल्या बनना होगा। धर्मसभा को महंत योगानंद गिरी महाराज ने भी संबोधित किया। धर्मसभा मंच पर योगपाल झा महाराज, गोपालदा महाराज भी शोभायमान रहे। विधायक कलसिंह भाबर के नेतृत्व में निकाली गई। इस कलश यात्रा में 8 हजार से अधिक महीलाए व युवतीया एक जैसे परिधान में सर पर कलश लिए पूरे नगर में निकली। इस कलशयात्रा में शामिल हुए। साथ विशाल कलश यात्रा में ढोल-ताशे व तीन अलग बेंड व अश्व सवार प्रमुख आकर्षण का कैन्द्र रहे। कलश यात्रा में पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया, नप अध्यक्ष बंटी डामोर, पुरषोत्तम प्रजापति, मंडी अध्यक्ष मन्नु डामोर, प्रफुल्ल गादिया, राकेश सोनी, संजय भाबर, अशोक अरोरा, सुशीला भाबर, महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती भानपुरिया, काना मईडा. संतोष सोनी, रोहित बैरागी, शांतिलाल सोलंकी, लखन भगोरा, मुकेश मेहता, राजू धानक सहित बडी संख्या मे धर्मप्रेमीजन उपस्थित थे। कलशयात्रा में अश्वारोही दयाल भाबर, श्रीरामआर्य धर्मध्वजा लिये चल रहे थे। धर्मसभा का संचालन राजेश वैघ ने व आभार विधायक व संयोजक कलसिंह भाबर ने व्यक्त किया।