स्कूली बच्चों को 108 की समझाइश दी गई

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
कन्या प्राथमिक विद्यालय परवलिया में स्कूल की छात्राओं छात्रों को 108 सेवा के बारे में विस्तृत से समझाइश दी। स्कूली बच्चों को 108 सेवा का उपयोग किस तरह लिया जाता है और उस पर फोन किस तरह लगाया जाता आदि की जानकारी डॉ. शर्मा ने दी। इस अवसर पर शर्मा, पायलट कैलाश धाकड़, शिक्षक कमलेश कुमार नागर, गोकुल सिंह भाबर, हुरता मुणिया उपस्थित थे। इस जागरूकता अभियान में जिले में हर जगह चलाया जा रहा है। वहीं जिला प्रभारी सुनील गुप्ता के द्वारा साथ ही जनरल नॉलेज के कुछ प्रश्न शर्मा द्वारा स्कूली छात्राओं से पूछे गए।