सीबीएसई दसवीं बोर्ड में वासु मनीष भट्ट जिले की प्रावीण्य सूची में पाया स्थान

- Advertisement -

 रितेश गुप्ता@थांदला

सीबीएसई के दसवीं बोर्ड जिले की मेरिट में अणु स्कूल के छात्र वासु मनीष भट्ट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वासु मनीष भट्ट ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की सीबीएसई स्कूलों में दूसरा स्थान व थांदला तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अणु स्कूल की छात्र इशित प्रदीप गादिया ने 91.4% , मुक्ति अजय रूनवाल 87.6 प्रतिशत, प्रियांशी त्रिवेदी ने 84.6% , चयन राठौड़ ने 84 .2 प्रतिशत ,हर्ष राजपूत 83.8%,जतिन गुप्ता 82.8% ,तन्मय चोधरी 82.6% ,निकुंज गादिया 81.6 % अंक प्राप्त किए। वासु भटके जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर व अन्य छात्रों द्वारा शानदार प्रदर्शन की जाने पर एवं संस्था के उत्कृष्ट परिणाम पर संस्था प्रमुख प्रदीप गादिया , प्राचार्य प्रमोद नायर एवं समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं दी व उज्जवल भविष्य हेतु कामना करते हुए बधाई दी।