सयुंक्त अध्यापक वर्ग ने की उपकोषालय अधिकारी की शिकायत, वेतन समय पर न करने एवं सही वेतनमान से भुगतान न करने की की शिकायत

- Advertisement -

 रितेश गुप्ता, थांदला
वेतनमान के अनुसार वेतन न मिलने एवं समय पर वेतन जमा न होने की शिकायत लेकर राज्य अध्यापक संघ एवं आजाद अध्यापक संघ लामबद्ध हुए। राज्य अध्यापक संघ एवं आजाद अध्यापक संघ के अध्यापकों जिसमें वर्ग 1-2 व 3 के अध्यापक शामिल होकर एसटीओ के खिलाफ कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा व शिकायत कि उप कोषालय अधिकारी एमडी चौहान द्वारा अध्यापको का वेतन आबंटन होने पश्चात भी समय पर भुगतान नहीं करते व 7वां वेतन मान लागू होने के बाद भी छठवें वेतनमान से वेतन दे रहै है जबकि 2018 अप्रैल से ही 7वां वेतनमान लागु है जिसके जुड़े हुए वेतनमान का भुगतान भी मार्च 2019 में होना था माह मार्च का वेतन भी अभी तक जमा नही हुआ व उनके देयक आपत्ती लेकर लोटा दिये है दोनो संघों ने आवेदन देकर मांग की है कि एमडी चौहान को अन्यत्र स्थानांतरित करे क्योकि ये हमेशा हमें इसी तरह परेशान करते है। हालांकि उप कोषालय अधिकारी का कहना है कि वेतनमान मे किसी प्रकार से मेरे द्वारा छेडख़ानी नही कि गई है जो 24 अप्रैल को कार्यालय आयुक्त जनजातिय कार्य विकास से प्राप्त पत्रक के अनुसार किया जा रहा है। तहसील कार्यालय पंहुच अध्यापक संध के सयुंक्त मोर्चा के संयम शर्मा, जसवंत डामोर, पप्पु हटीला, रवि श्रीवास्तव, राजीव आचार्य, सुआल बारिया, रोशनी कुमरावत, प्रमेन्द्रिसिंह चुड़ावत, राकेश भूरिया, कुलदीप सिंह झाला, उदयसिंह मैणा, दीपा मईडा समेत 40 से अधिक सदस्यों ने एसडीएम बघेल को आवेदन देकर उक्त शिकायत कि जिस पर बघेल ने अध्यापक संघ की समस्या जानी। इस संबंध में उप कोषालय अधिकारी एमडी चौहान ने कहा कि वेतन शासन द्वारा किए जा रहे आबंटन के अनुसार दिया जा रहा है। राशि आते ही आज सभी के भुगतान हो चुके है। जिस वेतनमान से शासन द्वारा निर्देशित किया गया है उसी से भुगतान किया जा रहा है।
)