सम्पूर्ण बॉडी चेकअप शिविर का हुआ शुभारम्भ, स्वास्थ्य के प्रति दिखा उत्साह

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
अमरशहीद चन्द्रशेखर “आज़ाद” के बलिदान दिवस स्मृति में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्वास्थ्य शिविर की कड़ी में स्थानीय तहसील पत्रकार संघ थांदला, आज़ाद भूमि परिवार व रोटरी क्लब अपना मेघनगर के संयुक्त तत्वावधान में 23 फरवरी से 27 फरवरी तक 5 दिवसीय “सम्पूर्ण बॉडी चेकअप” शिविर आयोजित किया गया ।
शिविर का शुभारंभ डॉ मनीष दुबे, डॉ कमलेश परस्ते, समाजसेवी पार्षद श्रीमती संगीता सोनी, आयोजन के प्रेरक वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कांकरिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता विश्वास सोनी व रोटरी क्लब मेघनगर के भरतभाई मिस्त्री द्वारा माँ शारदे व अमरशहीद आज़ाद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया ।
इस अवसर पर एसडीओपी एमएस गवली, डॉ ओपी बजाज, विपणन संस्था प्रबंधक बीएल पाटीदार, लायन्स क्लब रीजन चेयरपर्सन बीएल गुप्ता, पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष कमलेश जेन, पत्रकार राजेश वैद्य, हरीश पांचाल आदि उपस्थित थे ।
शिविर में स्वास्थ्य के प्रति आमजन में जागृति देखने को मिली । शुभारम्भ के साथ ही सम्पूर्ण बॉडी चेकअप के लिए 44 व्यक्तियों ने उपस्थित होकर अपने नाम दर्ज करवाए जिनमे 16 व्यक्तियों के जांच हेतु ब्लड के नमूने लिए गए व शेष व्यक्तियों को लेब टेक्नीशियन अनिल नायक द्वारा सुबह भूखे पेट बिना कुछ खाये आने की सलाह देते हुए कहा कि वे सुबह 10 बजे के स्थान पर प्रातः 8.30 पर भी जांच हेतु आ सकते है । उक्त शिविर 27 फरवरी तक निरन्तर चलेगा, जनसेवा के इस कार्य हेतु में प्रातः से अपनी सेवा दूंगा । इस अवसर पर शिविर के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार कुन्दन अरोड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया, तहसील पत्रकार संघ के अध्य्क्ष व आयोजक मुकेश अहिरवार ने आभार प्रकट किया ।