संत माइकल का पर्व धूमधाम से मनाया

- Advertisement -

थांदला। शहर से 10 किमी दूर कैथोलिक चर्च झापदरा में संत माइकल का पर्व धूमधाम से मनाया गया। झापदरा में पुराने चर्च ग्रोटो से जुलूस गाजे-बाजों के साथ निकाला गया जिसमें आदिवासी युवक-युवतियों ने नृत्य किया। समारोह के दौरान मिस्सा पूजा हुई जिसमें मुख्य याजक फादर थॉमस केनेडी मंदसौर थे तथा मुख्य प्रवचक फादर बाबू चेरियात थे। उन्होंने अपने प्रवचन में भले-बुरे पाप एवं बुराई के बारे में समाज जनों को बताते हुए कहा कि संत मिरवाएल महादुत (माइकल) हम सभों को पाप व बुराई से रक्षा करता है जबकि शैतान हमें पाप व बुराई में फंसाता है हमें संत मिरवाएल से बुराई रक्षा के लिए प्रार्थना करना चाहिए। फादर सिल्वेस्टर कैथोलिक डायसिस झाबुआ के पुरोहितों के अध्यक्ष उन्होंने समारोह में प्रस्तावना की भूमिका अदा की। कार्यक्रम का संचालन सुनील निनामा ने किया आभार फादर आलोक मिंज झापदरा ने माना। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पल्ली सलाहकार समिति युवा संघ मास्टर पायस, सुभाष भूरिया तथा धर्मबहनों ने कार्य किया। उक्त जानकारी पीटर बबेरिया ने दी।