श्रीराम जन्म उत्सव व भव्य शोभायात्रा को भव्यता प्रदान करने को लेकर बैठक

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
बड़े रामजी मंदिर एवं युवा रामायण मंडल थांदला द्वारा रामनवमी को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए बैठक आयोजित की। इस दौरान बैठक में समाज के युवाओं ने रामनवमी पर्व के पूर्व 4 अप्रैल को रात्रि 8 बजे निवेदन वाहन यात्रा निकाली जाएगी जिसमें समाज के युवा 5 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा में शामिल होने के लिए समाजजनों से निवेदन करेंगे। बुधवार को रामनवमी का पर्व बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत वर्ष प्रतिपदा (गुड़ी पड़वा) से नगर में निकाली जा रही प्रात:कालीन संगीतमय संकीर्तन प्रभातफेरी की पूर्णाहूति प्रात: 7 बजे स्थानीय बड़े रामजी मंदिर पर संपन्न होगी। इसके पश्चात प्रात: 9.30 बजे से मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान रामचन्द्रजी की भव्य शोभायात्रा रामजी मंदिर से प्रारंभ होगी जो नगर भ्रमण के पश्चात पुन: मंदिर पहुंचेगी जहां दोपहर 12 बजे महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया गया है। शोभायात्रा के प्रमुख आकर्षण धर्मध्वजा लिए हुए अश्व सवार-सुसज्जित रथ पर भगवान का आकर्षक चित्र एवं रामायणजी रहेंगे। बड़े राम जी मंदिर एवं युवा रामायण मंडल थांदला ने धर्मावलंबियों से धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।