विधायक की उपेक्षा के शिकार ग्रामवासियों को पंचायत ने दी कचरा वाहन की सौगात

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
जनता की बहुप्रतिक्षित मांग को पूरी कर ग्राम पंचायत ने ग्रामवासियों को सौगात दी है। खवासा की जनता को पंचायत की ओर से कचरा वाहन उपलब्ध करवाया गया है जो पंचायत में आ चुका है। कचरा वाहन गांव की प्रमुख मांगों में से एक था जिसकी कई मर्तबा जनप्रतिनिधियों से मांग की जा रही थी । नवरात्रि के दौरान स्थानीय संकट मोचन मित्र मंडल के कार्यक्रम में आए क्षेत्रीय विधायक कलसिंह भाबर ने धार्मिक मंच से खवासा को कचरा वाहन देने की घोषणा की थी किन्तु विधायक साहब की घोषणा सिर्फ घोषणा ही बन कर रह गई। आखिरकार विधायक साहब से निराश ग्रामवासी कचरा वाहन हेतु सरपंच रमेश बारिया से निरंतर मांग करते रहे। ग्रामवासियों की मांग को देखते हुए पंचायत ने पंच परमेश्वर योजना के अंतर्गत कचरा वाहन खरीदकर ग्रामवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूर्ण कर दिया। सरपंच रमेश बारिया ने बताया कि कचरा वाहन सुबह और शाम एक-एक फेरा करेगा। पंचायत की उक्त सौगात से ग्रामवासियों में खुशी की लहर है। ग्रामवासियों ने सरपंच रमेश बारिया और समस्त पंचायत के प्रति आभार व्यक्त किया है।