शांति समिति की बैठक में पुलिस ने अफवाहों से सावधान रहने की दी नसीहत

- Advertisement -

रितेश गुप्ता@थांदला

 

थान्दला अनुविभागीय पुलिस कार्यालय प्रांगण में तहसीलदार  मधु नायक की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में एसडीओपी मनोहर गवली ने कहा कि आगामी पर्व के दौरान कस्बे में शांति रहे 8 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दौरान पुलिस हुडदंगियो से सख्ती से पेश आए। इस समय सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर प्रकाशित या प्रसारित करने पर ग्रुप एडमिन पर सख्त कार्यवाही की जावेगी। साथ ही पर्व के दौरान आम लोगों से तालमेल बना रहे। बैठक में मादक पदार्थ गांजा विक्रेताओं पर भी सख्ती से रोक लगाने की मांग की मादक पदार्थ सेवन कर तेज गति से दो पहिया वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस अधिकारी ने कार्रवाई की बात कही। शांति समिति के सदस्य नगर में अफवाहों से सावधान रहने हेतु आम जनता के साथ पुलिस को सहयोग करें।बैठक में प्रभारी टीआई आरडी बोरासी जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष गौर सिंह वसुनिया,नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल,पार्षद पीटर बबेरिया, उधोगपति अली भाई नाकेदार, सुधीर शर्मा, राजेश वैद्य, अक्षय भट्ट, मुकेश अहिरवार, आत्माराम शर्मा, विश्वास सोनी, गुलाम कादर खान,अनिल भंसाली, सोहन परमार, सुधीर भाभर,कांतिलाल परमार,महेन्द्र नागर सहित बड़ी संख्या में शांति समिति के सदस्य व विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।

 

)