विशेष लोक अभियोजक लैंगिक उत्पीड़न से बालकों का संरक्षण (पाक्सो ) मामलो में संवेदनशीलता से करें पैरवी: पुरुषोत्तम शर्मा

- Advertisement -

ritesh gupta@ thandla
वर्तमान समय की एक ज्वलंत समस्या बालकों का लैंगिक उत्पीड़न “कारण एवं निवारण ” विषय पर एक प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन मध्य प्रदेश लोक अभियोजन द्वारा किया गया जिसमें संपूर्ण मध्यप्रदेश के अभियोजन अधिकारियों ने सहभागिता की।
अभियोजन मीडिया प्रभारी वर्षा जैन के अनुसार संपूर्ण प्रदेश के अभियोजन अधिकारी वेबीनार के माध्यम से कार्यशाला में सम्मिलित हुए। कार्यशाला में लोक अभियोजन संचालक पुरुषोत्तम शर्मा ने अभियोजन अधिकारियों को संबोधित किया। श्री शर्मा ने कहा की बच्चों को गरिमामय जीवन जीने का अधिकार है । श्री शर्मा ने सभी को निर्देश दिए कि बालकों के विरुद्ध हो रहे लैंगिक अपराधों से समाज को मुक्त करने की दिशा में अभियोजन अधिकारी संवेदनशीलता से पैरवी करें। श्री शर्मा ने कहा कि ऐसी हदय- विदारक घटनाओं को कुछ राक्षसी प्रवृत्ति के लोग अंजाम देते हैं, जिन्हें कड़े से कड़ा दंड दिलवाने की आवश्यकता है।श्री शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश ही पूरे देश में एक ऐसा अनूठा प्रदेश है जिसमें पिछले एक वर्ष में 21 मामलों में मृत्युदंड की सजा न्यायालय द्वारा सुनाई गई है‌। प्रभावी रूप से प्रकरण का संचालन करने के लिए मध्य प्रदेश के विशेष लोक अभियोजकों की प्रशंसा भी श्री शर्मा द्वारा की गई। इसके बाद कार्यशाला को संबोधित करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बड़वानी हेमंत जोशी के द्वारा उक्त समस्या की भयावहता एवं इस बिंदु पर उपलब्ध कानूनों की समुचित विवेचना की गई। उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चों के साथ हो रहा लैंगिक उत्पीड़न एक गंभीर समस्या है जिस को रोकने के लिए शासन की समस्त एजेंसियों पुलिस , अभियोजन अधिकारी एवं न्यायालय को समावेशी दृष्टिकोण अपनाना होगा तभी लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। कार्यशाला में अभियोजन अधिकारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी श्री जोशी द्वारा दिया गया। उपरोक्त वर्चुअल कार्यशाला में उपसंचालक अभियोजन के.एस. मुवेल, जिला लोक अभियोजक सौभाग्य सिंह खिंची, विशेष लोक अभियोजक रवि प्रकाश राय, वर्षा जैन सहित समस्त लोक अभियोजन अधिकारीयों ने भाग लिया। बेबीनार आयोजित करवाने में प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी मध्य प्रदेश मौसमी तिवारी एवं स्टेट कोऑर्डिनेटर सीमा शर्मा का विशेष योगदान रहा जिसके लिए समस्त अभियोजन अधिकारियों ने संचालक महोदय एवं श्रीमती तिवारी एवं सुश्री शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया।