रंगोली के रंगों से गर्विता ने प्रस्तुत किया अपने भाव, श्री राम व अयोध्या मंदिर की बनाई जीवंत रंगोली

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

 नगर की कलाकार गर्विता उपाध्याय ने अयोध्या मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर शानदार रंगोली बनाई। रंगोली में भगवान श्री राम एवं अयोध्या के निर्मित होने वाले मंदिर का मॉडल भी बनाया । गर्विता उपाध्याय ने बताया कि भूमि पूजन के शुभ अवसर पर अपने भाव प्रकट करने के लिए, अपने मन की खुशी के रंगों को इस रंगोली के माध्यम से व्यक्त किया है, गर्विता ने बताया कि रंगोली बनाने में उन्हें 6 से 7 घंटे का समय लगा, जिसे बनाने में उनकी बुआ अरजा द्विवेदी ने भी मदद करी । गर्विता ने रामजन्म भूमि पर जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था तब भी इसी तरह की बेहतरीन रंगोली बनाई । सोशल मीडिया पर उक्त रंगोली के वाइरल होने के बाद लगातार राम भक्त एवं नगर के कला प्रेमी इसे देखने उनके ब्राह्मण मोहल्ला मोहल्ला स्थित निवास पर पहुंच रहे है व इस कलात्मक रंगोली को जमकर सराह रहे है।