विशाल कृषक सम्मेलन में बोले विधायक भूरिया : कांग्रेस की प्रदेश सरकार सभी किसानों का कर्जमाफ करने के लिए कृतसंकल्पित

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
.
स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति थांदला प्रांगण में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित थांदला एवं खजूरी के तत्वाधान में विशाल कृषक सदस्यों का सम्मेलन का आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक वीर सिंह भूरिया ने सर्व प्रथम मां शारदा के चित्र पर माल्यापण कर कार्यक़म का विधिवत शुभारम्भ किया संस्था के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे विधायक भूरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसानों के कर्ज माफी हेतु संकल्पित है शासन द्वारा थांदला विकासखंड के किसानों के 67 करोड़ के ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए थे । अब दूसरी किश्त के रूप में 27 करोड़ के ऋण माफी की राशि जारी की गई है, कर्जमाफी की करीब आधी से अधिक राशि बैंको को जारी कर दी गई है और शेष राशि भी जल्द ही बैंको को जारी कर दी जाएगी।। क्षेत्र का एक भी किसान अब कर्ज में नहीं होगा मध्यप्रदेश शासन की प्रतिज्ञा है कि शत.प्रतिशत गरीब किसान भाइयों को सुदृढ़ बनाकर विकसित किसान की श्रेणी में खड़ा करेंगे। विधायक भूरिया ने किसानों को समझाइश देते हुए कहा कि अब आपको जितने कजऱ् की आवश्यकता है उतना ही ले अनावश्यक रूप से कजऱ्धारी ना बने आपने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह लोग किसानों को बरगला कर अनर्गल प्रचार कर रहे हैं कि कांग्रेस सरकार आप का ऋण माफ नहीं करेगी। ऐसी अफवाहों से सावधान रहें कांग्रेस पार्टी जो कहती हैवह करती है कांग्रेस पार्टी धरातल पर कार्य करती है जबकि भाजपा सपने दिखाकर जनता को भ्रमित करने का कार्य करती है। कार्यक्रम में थांदला एसडीएम जेएस बघेल, जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नगीन शाहजी, प्रदेश कांग्रेस सचिव जसवंत सिंह भाबर, पूर्व पार्षद अक्षय भट्ट, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेश डामर,जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा पूर्व जनपद उपाध्यक्ष नाथू कटारा, कांग्रेस असंगठित कामगार प्रदेश सचिव जितेंद्र सिंह धामन, युवा नेता जयसिंह वसुनिया ने भी किसानों को संबोधित किया । कार्यक्रम में पार्षद आनन्द चौहान, असगर पटवारी, राजल राजेश जैन, भुरू सिंगड, कमलेश सोनी आदि कार्यकर्तागण एवम नगर के गणमान्य नागरिक सहित पत्रकारगण मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा थांदला के प्रबंधक पार सिंह मुनिया ने एवं आभार गुलाब सिंह निनामा ने माना।

)