विधायक वीरसिंह भूरिया ने 80.41 लाख के दो तालाब का किया भूमिपूजन

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया ने खवासा क्षेत्र में दो निस्तार तालाब निर्माण का भूमिपूजन किया गया। मनरेगा योजना के अंतर्गत तलावड़ा के सादेड़ फलिये में 49.78 लाख एवं बीड़ महुडीपाड़ा 30.63 लाख रुपए की लागत से निस्तार तालाब निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया द्वारा खवासा क्षेत्र में मनरेगा योजना के माध्यम से किये जा रहे है तालाब विस्तार के कार्य थांदला विधायक की पहल पर निर्माण हेतु स्वीकृत किए गए। विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनहित के कार्य करने पर विश्वास करती है और उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए जनहित के प्रति हम वचनबद्ध हैं और क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए आज तालाब निर्माण का भूमि पूजन किया गया है। इसका लाभ खवासा क्षेत्र के तलवाड़ा पंचायत के वंचित लोगों को भरपूर पानी मिले, सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था हो इस को ध्यान में रखे। वही निस्तार तालाब का भूमिपूजन कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि स्वीकृत कार्यो की गुणवत्ता मनरेगा के मापदंडों एवं समय समय पर प्रसारित निर्देशों का पालन किया जाकर लक्षित समूह व्यक्तियों को लाभान्वित करते हुए समय सीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर, खवासा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूरसिंह सिंघाड़, नपं उपाध्यक्ष मनीष बघेल, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष नाथू कटारा, थांदला विधानसभा कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत, वरिष्ट नेता कमलेश पटेल, कामगार कांग्रेस जिलाध्यक्ष कादर शेख, कमालुद्दीन शेख, शहर युकां अध्यक्ष सुधीर भाबर, युकां विधानसभा अध्यक्ष विक्की डोडियार, युवा नेता बहादुर हटिला आदि कांग्रेस कार्यक्रता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

)