लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई, 5400 रुपए का समन शुल्क वसूला

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

थांदला लोकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोग लगातार चल रही कार्रवाई यों के बावजूद भी सबक नहीं ले रहे है। ऐसे में पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई एवं अस्थाई जेल भेजने की प्रक्रिया निरंतर की जा रही है। लोक डाउन का 1 महीने से अधिक गुजर जाने के बावजूद भी लोक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों मैं कोई कमी नहीं आ रही है । उल्लंघन कर्ताओं पर नियंत्रण करने हेतु एसडीओपी एमएस गवली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला अनिल बामनिया के नेतृत्व में थांदला थाना द्वारा 188 भादवि के तहत 2 कार्यवाही की गई ।अरुण पिता नेमीचंद जैन उम्र 45 वर्ष निवासी इंद्रपुरी कॉलोनी थांदला ,अनिल पिता प्रकाश चंद राठौड़ उम्र 25 वर्ष निवासी पिपली चौराहा थांदला के द्वारा किराने की दुकान एवं पन्नी की दुकान खोलकर लॉक डाउन का एवं करोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए दुकान से ग्राहकों को प्रतिबंध के बावजूद भी सामान बेच रहे थे । जिन्हे मौके पर रंगे हाथ पकड़ा व जिसके खिलाफ अपराध क्रमांक 312,313/21 धारा 188 269 270 51 बी 60 आपदा प्रबंधन का पंजीबद्ध कर इसके अतिरिक्त  अकारण कस्बे में घूमने वाले समझाइश देने पर नहीं मानने तथा विवाद करने पर आमादा होने वाले 6 लोगों पर 151 जाफौ की कार्यवाही की गई । इसके अतिरिक्त अकारण कस्बे में घूमने वाले समझाइश देने पर नहीं मानने तथा अकारण कस्बे में घूमने वाले 12 लोगों को अस्थाई जेल भेजा गया । इसके अतिरिक्त 31 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई जिसमें 5400 रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अनिल बामनिया उप निरीक्षक सुनीता चौहान कार्यवाहक उप निरीक्षक खेम सिंह चौहान कार्यवाहक उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह सिसोदिया सहायक उपनिरीक्षक महावीर सिंह विश्वकर्मा सहायक उप निरीक्षक नानूराम बडूक्या सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह प्रधान आरक्षक रामदास अशोक आरक्षक राहुल ,रेव सिंह चंद्रभान का सराहनीय योगदान रहा।