रैली निकाल कर कांग्रेस उम्मीदवार वीरसिंह भूरिया ने दाखिल किया नामांकन

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
क्षेत्र के पूर्व विधायक व जनहितैषी, जुझारू नेता थांदला विधानसभा के कांग्रेस के उम्मीदवार वीरसिंह भूरिया ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इसके पूर्व स्थानीय पुरानी कृषि उपज मंडी थांदला से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रैली के रूप में नामांकन भरने तहसील कार्यालय पहुंचे जहां पर कांग्रेस उम्मीदवार वीरसिंह ने अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना को कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन जमा करवाया। रैली निकलने से पूर्व सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार वीरसिंह भूरिया ने कहा कि सबसे पहले में हमारे समस्त प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं एवं थांदला विधानसभा के समस्त नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं जनता का आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि आप लोगों के प्यार और आप लोगों की मांग के अनुरूप मुझे कांग्रेस पार्टी ने थांदला विधानसभा का उम्मीदवार घोषित किया है।  मेरा आमजन से व कार्यकर्ताओं से सीधा जुड़ाव रहा है और हर कार्यकर्ताओं की बात को ध्यानपूर्वक सुनकर उसका निराकरण करना ही मेरा उद्देश्य है और इस हेतु आपके बीच में आया हूं आप मुझे पुन: सेवा का एक मौका दीजिए। आप सभी को मैं यह विश्वास दिलाता हू कि आप के अधिकारों व हक की लड़ाई के लिए में हमेशा तत्पर रहूंगा मुझसे जो भी अपेक्षाएं आप लोगों के लिए उसे पूरा करने का प्रयत्न करूंगा। रैली के पूर्व सभा को सांसद कांतिलाल भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा या तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है  इनके 15 साल के कुशासन को कांग्रेस उखाड़ फेंकेगी और प्रदेश में युवाओं किसानों एवं महिलाओं की सुरक्षा आदि की सरकार बनेगी। कांग्रेस एक नया संकल्प और नया प्रदेश और नई सोचएनए विचार लेकर जनता के बीच आएगी। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ होगा।बिजली बिल का वादा किया है उसे भी पूरा करने का प्रयास करेगी। नामांकन जमा करने के अवसर पर क्षेत्रीय सांसद कांतीलाल भूरिया, समाजसेवी सुरेशचन्द्र जैन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर, प्रदेश सदस्य गुरुप्रसाद अरोड़ा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नगीन शाहजी, मेघनगर ब्लॉक अध्यक्ष यामीन शेख, वरिष्ठ नेता नारायण भट्ट, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनीष बघेल, थांदला विधानसभा प्रवक्ता विकास रावत, नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश डामोर, पार्षद अजगर पटवारी, राजल राजेश जैन, आनंद चौहान, ब्लॉक उपाध्यक्ष गुलामकादर खां, जिलाध्यक्ष कामगार कांग्रेस कादर शेख, सांसद प्रतिनिधि कमालुद्दीन शेख, आईटी सेल जिलाध्यक्ष शम्मी खान, विधानसभा आईटी सेल अध्यक्ष हरीश पंचाल, भूरसिंग सिंगाड़, नंदलाल मेण, धनराज चौहान, क्लेमेंसी डोडियार, कलावती मेड़ा, एशहर कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्र नागर, युकां शहर अध्यक्ष सुधीर भाबर, मोइनुद्दीन सैयद, फरजमान खां, विक्की डोडियार, सरपंच रसूल भाबर, दीपक बिलवाल, रालूू वसुनिया, उदयसिंह डामोर, चतरु खोखर, दिलीप भूरिया, जयसिंह वसुनिया, दिलीप डामोर, कमलेश भाबोर, देवा डामर, रुसमाल मैड़ा, शंभूसिंह डामोर, रोशन बारिया आदि हजारों कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे।