मुस्लिम समाज के युवा कर रहे है वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
मुस्लिम समाज के युवाओं की अच्छी पहल वैक्सीनेशन के लिए लोगों को कर रहे जागरुक ये युवा गली मोहल्ले में घूम कर- घर-घर जा कर लोगों वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहे हैं और रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। इन युवाओं ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है जिसका नाम वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान टीम रखा है।इस ग्रुप में उन लोगो को जोड़ा गया है जिसने वेक्सिनेशन करवा लिया है।ओर वह युवा अपना वैक्सीनेशन किया। हुआ फोटो अपलोड कर दूसरे युवाओं को प्रेरित कर तथा समाज मे बूढ़े मर्द औरत को भी घर घर समझाइश दे रहे है। वैक्सीन कितना जरूरी है यह बता रहे हैं ओर उनके मोबाइल नंबर आधार नबर लेकर वार्ड में केम्प लगवाने की तैयारी कर रहे है। यह कैंप थांदला एसडीएम ज्योति परस्ते के सानिध्य में संभवत: शानिवार रविवार को लगाया जा सकता है। युवाओं का कहना है पहले हम अपने घर और समाज के लोगो को सत प्रतिसत टीका लगवाए बाद में यह कार्य नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मे ंभी किया जाएगा।
युवाओं ने कहा वैक्सीनेशन टीम का मकसद लोगो में जागरूकता लाना है हमारी उम्मीद नगर का हर व्यक्ति वैक्सीन लगवाए। तभी हारेगा कोरोना और जीतेगा हिंदुस्तान दो गज की दूरी मास्क है जरूरी।