मिट्टी के गणेशजी बनाकर दिया पर्यावरण का संदेश, विधायक ने गणेशजी बनाओ प्रतियोगिता में वितरित किए पुरस्कार

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला-
पर्यावरण संरक्षण हेतु उठाए गये हर कदम के साथ कदमताल करने के लिए हर दम तैयार है मिट्टी के गणेशजी बनाकर उन्हें घरों में विराजित करने के उद्देश्य से नगर विकास समिति ने जो पहल की है निश्चित ही सराहनीय है। उक्त बाते स्थानीय इंडोर स्टेडियम पर आयोजित मिट्टी के गणेशजी बनाओ प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह में क्षेत्रीय विधायक कलसिंह भाबर ने कही। उन्होंने इस प्रतियोगिता को जिला स्तर पर आयोजित करने हेतु भी पहल करने की बात आयोजन के दौरान कही। आयोजन को संबोधित करते हुए नप अध्यक्ष बंटी डामोर ने कहा कि पॉलीथिन मुक्त नगर, जल संरक्षण जैसे गंभीर एवं विश्व स्तरीय समस्याओं से लडऩे वाली नगर विकास समिति का नगर परिषद सदैव सहयोग करेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे, प्रतिभागी व समिति निश्चित ही सम्मान के हकदार है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी ने कहा कि बच्चों ने अपनी कलाकृतियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के जो संदेश दिए है वे प्रेरणादायी है। बच्चों द्वारा स्वयं निर्मित मिट्टी के गणेश में ओर अधिक भावनात्मक जुड़ाव होगा। पार्षद लक्ष्मण राठौर ने समिति द्वारा की गई पहल को सराहा व भविष्य में ऐसी पहल नींव का पत्थर साबित होगी जिसे परिषद में प्रस्ताव द्वारा सार्वजनिक आयोजन में पुरस्कृत भी किया जाएगा। आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने सुंदर, आकर्षक व संदेश वाहक गणेश प्रतिमाएं एवं झाकियां बनाई, जिसमें गौरक्षा एवं वृक्ष बचाओ का संदेश देने वाली मिट्टी के गणेशजी की प्रतिमा को उपस्थितजनों ने सराहा। साथ ही स्कूली बच्चो एवं नगर की महिलाओं एवं नगर के अन्य कलाकारों ने बैलगाड़ी पर विराजे गणेश, पिता पुत्र के प्रेम का परिचय देते श्रीगणेश एवं शिव प्रतिमा, खिलाड़ी गणेश आदि भी बनाए गए। प्रतियोगिता हेतु पेटलावद, अगराल, परवलिया से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया व कुछ ऐसे बच्चे भी प्रतिभागी बने जिसने स्कूल जाना भी शुरू नहीं किया वे अपने नन्हे हाथों से छोटे से गणेश बनाकर लाए। प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने हेतु बड़ी संख्या में नगरवासी आयोजन स्थल पंहुचे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण के साथ हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत करने के बजाए मिट्टी के गणेशजी भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण नगर विकास समिति अध्यक्ष चन्द्रकला गाडन द्वारा दिया गया। आयोजन के पूर्व आयोजित किए प्रशिक्षण वर्ग के प्रशिक्षक रुषि उपाध्याय, गर्विता उपाध्याय व अंजली अरोरा को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में 133 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें जूनियर वर्ग में हिया उपाध्याय प्रथम, पार्थ नागर द्वितीय व धिर शर्मा तृतीय रहे व सीनियर वर्ग में हरीशा मेहता प्रथम, हेतल डामोर द्वितीय एव रोशनी मइड़ा तृतीय रहे, जिन्हें अतिथियों द्वारा नगद राशि एवं प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभागीयों को भी महाशय धर्मपाल एमडीएच द्वारा पॉलीथीन के विकल्प के रुप में फलालेन बैग व आजाद भूमि द्वारा दिए गए पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, असंगठित कामगार के जिलाध्यक्ष कादर शेख, भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री संजय भाबर, पार्षद आनंद चौहान, एडवोकेट कनकमल छाजेड़, डॉ. कमलेश परस्ते, लायंस क्लब के झोन चेयरपर्सन बीएल गुप्ता, सुधीर भाबर, विपुल आचार्य, समिति के डॉ. सीमा शाहजी, जयश्री शर्मा, रितेश गुप्ता, प्रशांत उपाध्याय, अमित शाहजी, शाहिद खान सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ऋषि भट्ट ने व आभार संजय धानक ने माना।