माता व शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए आशा सहयोगी का हुआ प्रशिक्षण

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
माता और शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से मप्र वॉलेंटरी हेल्थ एसोसिएशन द्वारा चलाये जा रहे सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन कार्यक्रम का समापन आदिवासी चेतना शिक्षण सेवा समिति झाबुआ में किया गया। समापन के मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके पठान, राज्य प्रशिक्षक दीपक तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजाराम खन्ना, जिला समन्वयक नयन पाण्डेय एवं बीसीए कालू सिंह परमार और संस्था के विकासखंड समन्वयक जाफर हुसैन, जागृति कटारा एमजीसी सदस्य राजेश परमार उपस्थित रहे। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पठान द्वारा ग्रामीण स्तर पर माता और बच्चो के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु अच्छे से काम करने की सलाह दी और बताया की हमारा सौभाग्य है कि हम इस क्षेत्र में मानव सेवा कर रहे है। डीपीएम खन्ना ने बताया कि सभी सेहत सखी भी इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वस्थ्य विभाग परिवार से जुड़ गई है। सभी को अच्छे से फील्ड में काम करने हेतु शुभकामना दी।

)