महाशिवरात्रि पर होगा भव्य शिव विवाह का आयोजन

- Advertisement -

थांदला।  महाशिवरात्रि पर्व पर इस बार पुनः पूरा नगर शिव भक्ति में लीन होगा। मातृशक्ति द्वारा इस बार पुनः गत वर्ष की तरह भव्य शिव विवाह का आयोजन किया है, जिसमें विवाह के समस्त कार्यक्रमों का आयोजन किया है जिसमें माता पूजन, संगीत , शिव बारात एवम फेरे का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतू मातृशक्ति परिवार द्वारा संपूर्ण तैयारीया अंतिम चरण में है, गुरुवार 7 मार्च को गणेश पूजन हल्दी एवं माता पूजन कार्यक्रम रखा गया है, एवं साय के समय संगीत की तरह सांस्कृतिक धार्मिक आयोजन रखे गए हैं, 8 मार्च शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे शिव बारात स्थानीय अष्ट हनुमान मंदिर बावड़ी से निकल जाएगी एवं वहीं दोपहर 2:00 बजे शिव विवाह एवं महा आरती का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की तैयारियां को मूर्त रूप देने हेतु स्थानीय गणेश मंदिर में मातृशक्ति द्वारा लगातार बैठके आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही थी। मातृशक्ति परिवार के समस्त सदस्यों ने नगर एवं अंचल के समस्त श्रद्धालुओं से उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित कौन हैतू निवेदन किया है एवं घर-घर जाकर निमंत्रण भी दिए जा रहे हैं।