भाजपा आवभगत में तो अन्य दल और निर्दलीय अंदरूनी प्रचार में व्यस्त

- Advertisement -

थांदला। चुनावी मैदान भाजपा , कांग्रेस , आम आदमी पार्टी एवम निर्दलीय अपने अपने स्तर पर प्रचार में जुटे हैं। पूरे चुनाव में जहा कांग्रेस अपनी परंपरागत चुनावी रणनीति के तहत मोन प्रचार कर जनसमर्थन को अपने पक्ष में करने हेतु प्रयासरत है तो वही इस बार बड़ा उलटफेर करने वाले नगर के मजबूत निर्दलिय प्रत्याशी भी बिना किसी आडंबर के अपने स्तर पर जमकर प्रयास में जुटे हुए है। कई वार्ड तो ऐसे भी है जहा प्रत्याशियो द्वारा बिना किसी होर्डिंग , बैनर व झंडो के सिर्फ जनसंपर्क को ही अपना माध्यम बनाया जा रहा है।

तो वही भाजपा ढोल धमाके, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स पर फोकस कर एवम अपने स्टार प्रचारकों एवम मंत्रियों के आवभगत में अपने प्रत्याशियो को व्यस्त रख चुनावी रण में अपना दम खम दिखा रही है। ज्ञात हो 23 सितंबर को भाजपा के स्टार प्रचारक बीजेपी प्रत्याशियो के लिए वोट मांगने हेतु रोड शो करेंगे, तो वही 25 सितंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान स्वयं भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में नगर में सभा को सम्बोधित करेंगे। इन तैयारियों हेतु जनसंपर्क से परे भीड़ इकट्ठा करने में प्रत्याशि अपना दमखम लगा रहे है। अब देखना यह के भाजपा , कांग्रेस व निर्दलीय में से किसके प्रचार को जनसमर्थन मिलता है।