बेरोजगार युवक, युवतियों को रोजगार मूलक प्रशिक्षण दिया

- Advertisement -

लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़

बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान झाबुआ के संकाय सदस्य (फैकल्टी) डीएस यादव द्वारा शनिवार को मेघनगर ब्लॉक के ग्राम नौगांवा के ग्राम पंचायत भवन में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के किसान, बेरोजगार युवकों ने हिस्सा लिया।

जागरूकता शिविर के माध्यम से  बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा चलाए जा रहे हैं निःशुल्क रोजगारमुखी प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया। संस्थान द्वारा बेरोजगार युवक, युवतियां को रोजगार मूलक प्रशिक्षण दिया जाता है, उनके साथ साथ उन्हें रहने खाने की संपूर्ण व्यवस्था निःशुल्क बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा की जाती है। उपरोक्त सभी जानकारियां जागरूकता शिविर के माध्यम से दी। जिसमें 20-25 किसानों ने भागीदारी की व बकरी पालन प्रशिक्षण हेतु अपना नामांकन करवाना सुनिश्चित किया। गांव के ही युवकों ने मोटर रिवाइंडिंग व मोबाइल रिपेयरिंग, महिला सिलाई के प्रशिक्षण हेतु अपने नामांकन करवाने की बात कही। शिविर आयोजन में संस्थान झाबुआ के संकाय सदस्य डीएस यादव, समाजसेवी जितेंद्र पाल व ग्रामवासी नाहरसिंह मावी, नरसिंह अमलियार, पप्पू देवल, मांगू परमार, सेवला परमार, रामसिंह परमार आदि का पूरा सहयोग रहा।