बाबा रामदेव मंदिर भंडारे में जुटे हजारों भक्त

- Advertisement -

c04cझाबुआ लाइव के लिए मदरानी से हितेन्द्र पंचाल की रिपोर्ट-
मदरानी में बाबा रामदेव मन्दिर पर माघ सुदी बीज के अवसर में मूर्ति स्थापना दिवस प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। गांव में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे आज मंदिर पर सुबह से दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी है और साथ ही आज माघ बीज एवं मूर्ति स्थापना दिवस होने से हवन कर महाआरती की गई, जिसमे महा भंडारा रखा गया। हजारों संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की और आज रात्रि में बेकल्दा टीम द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा और अंचल आसपास के सभी भक्त उपस्थित रहेंगे और धर्म लाभ उठाएंगे। मंदिर के पुजारी रमणलाल भगत आज झाबुआ लाइव को बताया कि हमें आज 15 वर्ष पूर्ण हो चुके है यह माघ बीज मूर्ति स्थापना दिवस बाबा रामदेव मंदिर मदरानी मानते हुए और साथ ही बताया की यहां हजारों की पब्लिक में प्रतिवर्ष अपनी मन्नत पूरी करते है और हजारो श्रद्धालु अपना पूर्ण सहयोग भंडारे करते है।