बाजार में आए मिट्टी के गणेशजी, पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यापारी भी हुए सजग, बाजार में इको फ्रैंडली गणेशजी की भरमार

- Advertisement -

रितेश गुप्ता थांदला

मिट्टी के गणेशजी आकर्षक प्रतिमाए

पर्यावरण संरक्षण हेतु एक ओर जहां सामाजिक संस्थाएं आगे आते हुए विभिन्न कार्यक्रम को आयोजित कर आम जन को जागृत करने प्रयासरत है। वही दूसरी ओर नगर के व्यापारी भी इस मुहिम में सहयोगी बनते नजर आ रहे है। इको फ्रैंडली मिट्टी के गणेशजी की मांग को देखते हुए गणेशजी की मूर्तिया बेचने वाले नयापुरा के वर्षा अर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉप के व्यापारी गौरव चौहान इस इको फ्रैंडली मिट्टी के गणेशजी लेकर आये है। गौरव चौहान कहते है कि गत वर्ष भी कई ग्राहकों द्वारा मिट्टी के गणेशजी की मांग कि थी व इस बार भी कई लोगों द्वारा फोन करके मिट्टी के गणेशजी की मांग रखी गई, जिसे देखते हुए व जल को प्रदूषित होने से बचाने हेतु प्रयास करने हेतु 300 से अधिक मिट्टी की छोटी व बड़ी गणेशजी की मूर्तियां लाई गई है व यह मूति बहुत आकर्षक एवं इकोफ्रैंडली है। यही नही नगर की कला प्रेमी व पर्यावरण प्रेमी अजंली अरोरा द्वारा स्वयं मिट्टी के गणेश बनाकर मोहल्ले व अपने परिजनों की वितरित कर पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम में अपनी आहूति बीते 3 वर्षो से दी जा रही है। पर्यावरण संरक्षण एवं मिट्टी के गणेशजी घरों में विराजित करने हेतु बीते 3 वर्षो से नगर विकास समिति एवं लायंस क्लब द्वारा संयुक्त रुप से नगर में मिट्टी के गणेश जी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित कर प्रेरित कर रही है। इस वर्ष भी 1 सितम्बर रविवार को उक्त प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
)