प्रदेश कांग्रेस के वन मंत्री उमंग सिंगार गुपचुप तरीके से पहुंचे  थांदला,  किए कुलदेवी के दर्शन

- Advertisement -

रितेश गुप्ता@थांदला

वन मंत्री उमंग सिंगार अपने परिवार के साथ अपनी कुलदेवी के दर्शन करने रात्री 12 बजे बिना किसी सूचना के थांदला के ग्राम देवीगढ़ पहुंचे। ग्राम देवीगढ़ थांदला से पांच किलोमीटर दूर स्वयं भू माता मंदिर है। ये मंदिर अति प्राचीन है और पूर्व मुख्यमंत्री जमुनादेवी परिवार की कुलदेवी है वे भी अपने परिवार के साथ यहाँ कई बार आ चुकी है। अब उनके भतीजे उमंग सिंगार ने जब मंत्री पद संभाला है तो वे अपने कार्य को प्रारंभ करने से पहले यहाँ आकर मत्था टेक  पूजा अर्चन की व माता के दर्शन का लाभ लिया| उमंग सिंगार के साथ उनके करीबी माने जाने वाले पूर्व विधायक स्व. रतन सिंह भाबर के पुत्र प्रदेश सचिव जसवंत सिंह भाबर एवं असंगठित कामगार काग्रेस के प्रदेश सचिव जितेन्द्र धामन भी मौजूद थे जिनके आने की सुचना झाबुआ जिले मे सिर्फ इन्ही को की गई| माना जा रहा है कि कुलदेवी के दर्शन के उपरांत सिंगार अब अपना कार्य प्रारंभ करेंगे।