पेंशनर्स दिवस पर 75वां बसंत देख चुके पेंशनर्स का अभिनंदन

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

 मध्यप्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन थान्दला ने स्थानीय रामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में साहित्यकार के.के.त्रिवेदी (झाबूआ), पेंशनर्स शाखा जिलाध्यक्ष ठाकुर रतनसिंह राठौर (झाबूआ),  शांतिलाल पटेल (खवासा), डॉ. के.बी. चुतर्वेदी, एसबीआई मैनेजर कृषि शाखा एस. बी. मीणा, एसबीआई मैनेजर डी. के.शर्मा, सुश्री चन्द्रकला गार्डन के सानिध्य में पेंशनर्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संगठन के वरिष्ठ सदस्य पूर्व प्राचार्य सांवलिया सौलंकी, जयेंद्र वैरागी ने बताया कि समारोह में 75 वर्ष पूर्ण कर चुके डॉक्टर के. के. चतुर्वेदी, पी. आर. मांझी,  रमेशचंद्र व्यास, शांतिलाल परमार,  लाल शंकर शर्मा, प्रेमलता जोशी, कोमल राजमल जैन, क्लेर चार्ल्स  ताहेड़, शंकर लाल चौहान, के. के. शर्मा एवं नारायण लाल मेहता आदि  साथियों का पुष्प माला पहनाते हुए शाल-श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया। इसी के साथ वर्ष 2018 के सेवा निवृत्त कर्मचारियों को संगठन की सदस्यता प्रदान की गई। समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ शारदा की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन करते हुए पुष्प अर्पण कर किया गया। संगठन के अध्यक्ष पी.एल.मोड़ ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी आमंत्रित अतिथियों का परिचय देते हुए उनका हार्दिक स्वागत किया वही सम्मान सहयोग के लिए विरष्ठ सदस्य डी. के. गुप्ता व स्वल्पाहार सहयोग के लिए डॉ. के. बी.चतुर्वेदी को विशेष धन्यवाद दिया। अतिथीय उद्बोधन देते हुए शांतिलाल पटेल ने 75 वर्ष पार करने वाले सभी सदस्यों के स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु होने की कामना की वही नए सेवानिवृत्त सदस्यों का स्वागत किया उन्होंने गत वर्ष दिवंगत हुए सदस्यों को भी याद किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में के.बी.चतुर्वेदी ने आपसी समन्वय के साथ मिलजुलकर काम करने पर जोर दिया।  समारोह को अतिथि एस. बी. मीणा, डी. के. शर्मा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर पेटलावद से आये संगठन के सदस्य शंकरचंद्र चन्द्रावत ने भी कविता के माध्यम से संगठन की शक्ति बताई, दयानन्द सेवाश्रम के आचार्य दयासागरजी ने आश्रम के 50 वर्ष पूर्ण होने पर 11-12 जनवरी के बड़े समारोह के आयोजन की बात करते हुए सभी को आमंत्रित किया। समारोह में आध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र जोधपुर के संचालकों ने सिद्धयोग ध्यान के विषय मे सद्साहित्य के माध्यम से बताया वही गायत्री परिवार के संचालक घनश्याम वैरागी ने 9 से 12 फरवरी के 51 कुंडीय यज्ञ में सभी को आमंत्रित किया।

समारोह में रा. मा.म. बा. वि. के  पवन नाहर, महीप घोड़ावत, डॉ. दीपक सोनी, नीरज सौलंकी सहित पेटलावद, खवासा, बामनिया मेघनगर के सदस्य भी उपस्थित थे। समारोह का कुशल संचालन संगठन के मंत्री जगमोहनसिंह राठौर ने किया व संगठन के संरक्षक ओम प्रकाश भट्ट ने आभार माना।