न्यू हिमालया एज्यूकेशनल एकेडमी में वार्षिकोत्सव मनाया

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
थांदला न्यू हिमालया एज्यूकेशनल एकेडमी ने अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग सास्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। बच्चों द्वारा महीला शोषण भ्रूण हत्या जैसे विषयों पर सांस्कृतिक एवं कराते कला का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थांदला विधायक ने बच्चों से चरित्रवान व संस्कारवान बनने की बात कही। एसडीएम सत्यनारायण ने समय की उपयोगिता और पढ़ाई के महत्व को समझाया, बोहरा समाज आमिल खेरीवाला ने भी संबोधित करते हुए बच्चों उज्जवल भविष्य हेतु प्रेरणदायी उद्बोधन दिया। वार्षिक रिपोर्ट प्रधानाचार्य रत्ना जुनेजा द्वारा पढ़ी गई। स्कूल के डायरेक्टर बुरहान ने माता-पिता को धन्यवाद देते हुए अपने भाषण में उनका आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन अक्षिता मेहता ने व रुकैया भिंडरवाला ने आभार प्रकट किया किया। अवसर पर मुर्तजा कल्याण, गणपत लाल वैद्य समेत पालक एवं स्कूल स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित रहे।