नगर में अब तक कुल 37 कोराना मरीज , 26 एक्टिव

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

थांदला नगर में अब तक कोरोना जांच कुल 751 सैंपल किए जा चुके हैं, इनमें से 576 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है व उनमें कुल 32 मरीज कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं, आज दिनांक 10 अगस्त तक 175 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। हालांकि नगर में कुल मरीजों की संख्या 37 है क्योंकि 5 मरीज ऐसे हैं जिन्होंने अपनी रिपोर्ट निजी लैब में करवाई है जिस कारण सरकारी आंकड़ों में भी शामिल नहीं किया गया है, हालांकि बीएमओ डॉक्टर कमलेश परस्ते एवं डॉ अनिल राठौड़ ने बताया कि इनके भी परिजनों के सैंपल लिए जा चुके हैं इन 37 मरीजों में से 10 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को पहुंच चुके हैं। जबकि कुल 13 कंटेनमेंट झोन में 26 के अभी भी एक्टिव है। और 475 लोग ऐसे हैं जिन्हें होम आइसोलेशन दिया गया है।

(1) टोटल केस – 32
(2) टोटल प्राइवेट केस – 05
(3) टोटल डेथ केस -001
(4) टोटल एक्टिव केस – 21
(5) टोटल डिस्चार्ज केस -10
(6) टोटल होम आइसोलेशन -475
(7) कंटेंटमेंट जोन एक्टिव -13
(8) टोटल सेम्पल लिये -751
(9) टोटल पेंडिंग सेम्पल -175