थांदला कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में अभाविप की शानदार जीत पर निकाला विजय जुलूस

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
थांदला महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कब्जा तो एनएसयूआई ने नहीं की दावेदारी। अध्यक्ष पद हेतु अभाविप व जय आदिवासी संघ के बीच हुआ मुकाबला हुआ जिसमें अभाविप 5 मतों से विजयी हुई। छात्रसंघ चुनाव में अभाविप के अध्यक्ष पद पर प्रताप मनिया कटारा, उपाध्यक्ष पलमा बापू खराड़ी व सचिव दिव्यांशी मुकेश चौधरी विजय हुई, जबकि सहसचिव पद पर सुभाष प्रकाश डामोर निर्विरोध जीते। जीत के पश्चात के कालेज परिसर के बाहर अभाविप के छात्रों ने जमकर आतिशबजी की। विधायक कलसिंह भाबर व नप अध्यक्ष बंटी डामोर, संजय भाबर ने साफा बांधकर व पुष्पमाला पहनाकर विजयी प्रत्याशियों का स्वागत किया जिसके पश्चात नगर में विजय जुलूस निकाला गया। विजय जुलूस महाविद्यालय से प्रारंभ होकर, मठवाला कुंआ चौराहा होता हुआ नगर के ह्दय स्थल आजाद चौक पहुंच कर समापन हुआ। विजय जुलूस में विश्वास सोनी, प्रशांत उपाध्याय, रोहित बैरागी, धवल अरोरा, विपुल आचार्य, छगन वसुनिया, लखन भगोरा सहीत बड़ी सख्या भाजपा पदाधिकारी व अभाविप के छात्र मौजूद थे। प्राचार्य पीके संघवी एवं छात्र संघ निर्वाचन अधिकारी एसएस मुवेल ने बताया कि 11 निर्वाचित कक्षा प्रतिनिधि द्वारा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु मतदान किया जबकि सचिव व सहसचिव निर्विरोध चुनाव जीते। अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी मनोज डिंडोर को 3 मत जबकि विजयी प्रत्याशी प्रताप कटारा को 8 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी पलमा खराड़ी को 8, संगीता वसुनिया को 2 मत प्राप्त हुए जबकि सचिव दिव्यांशी चौधरी एवं सहसचिव सुभाष डामोर निर्विरोध चुने गए। कक्षा प्रतिनिधि हेतु बीए प्रथम से रिना बैरागी, बीए द्वितीय वर्ष के छात्र सुभाष डामोर, बीए तृतीय से संगीता वसुनिया, बीकॉम प्रथम मृणाली अरोरा, बीकॉम द्वितीय से प्रताप कटारा, बीकॉम तृतीय से दिव्यांशी चौधरी, बीएससी प्रथम सबिना डामोर, बीएससी द्वितीय पूर्वा जैन निर्वाचित हुए जबकि एमए पूर्वाद्र्ध अर्थशास्त्र से पलमा खराड़ी, एमए पूर्वाद्र्ध समाजशास्त्र से धुली मैड़ा, एमकॉम पूर्वाद्र्ध सानिया खान गुणानुक्रम से कक्षा प्रतिनिधि मनोनीत की गई। अनुविभागीय अधिकारी सत्यनाराण दर्रो, एसडीओपी एनएस रावत, थाना प्रभारी एसएस बघेल समेत बडी संख्या में पुलिस बल एवं महाविद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई।