अलीराजपुर पीजी कॉलेज चुनाव में एनएसयूआई को मिली सफलता

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
अलीराजपुर पीजी कॉलेज में चुनावी सरगर्मी सोमवार शाम को आदिवासी छात्र संगठन और एनएसयूआई को सफलता मिली जबकि एबीवीपी को मात्र पांच सीआर के साथ सन्तुष्ट होना पड़ा। मप्र शासन-प्रशासन पुरानी पद्धति से चुनाव करवाने का फैसला लिया और समस्त कॉलेज में चुनाव कर छात्रसंघ चुनाव करवाने का फैसला लिया तभी से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, आदिवासी छात्र संगठन अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान मे उतारने के लिये सक्रिय हो गए। कुल 21 सीआर के पद थे जिसमे से 16 सीआर आदिवासी छात्र संगठन एवं एनएसयूआई गठबंधन ने जीत कर बड़ी सफलता पाई। आदिवासी छात्र संगठन कि सुन्दर चौहान निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष पद पर रमणसिंह अवास्या, सचिव पद कमलेश भिंडे, सह सचिव पद पर मनीषा रावत निर्विरोध निर्वाचित हुई। बड़ी सफलता को लेकर आदिवासी छात्र संगठन के छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था स्वरूप भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात था।