तेरापंथ भवन का क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर व समाजसेवी समीरमल बरमेचा बड़ौदा द्वारा हुआ लोकार्पण

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

जैन श्वेतांबर तेरापंथ भवन का लोकार्पण अहिंसा यात्रा प्रेरक आचार्य महाश्रमण के प्रिय शिष्य वर्धमानकुमार मुनि एवं राहुलकुमार मुनि आदि ठाणा 2 की मौजूदगी में क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, श्रीमती सूरज डामोर, समाजसेवी समीरमल बरमेचा, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर एवं समाज के अध्यक्ष अरविंद रुनवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर आशीर्वचन देते हुए मुनिश्री ने कहा कि भवन का लोकार्पण हुआ है तो अब यह खुला ही रखना चाहिए नियमित आराधना का क्रम बनेगा तो व्यक्तित्व का भी विकास होगा। उन्होंने इसके लिए वाचनालय व उपासना कक्ष के दो मूल मंत्र देते हुए कहा कि सभी आचार्यों के ग्रंथ रखे जाए जिसका नियमित पठन भी हो वही सामायिक, प्रतिक्रमण, नवाकरमन्त्र जप, प्रेक्षाध्यान आदि उपासना का भी क्रम बने ताकि सभी श्रावक श्राविकाओं व थांदला वासियों का भी आध्यात्मिक विकास हो। रतलाम झाबुआ क्षेत्रीय सांसद ने भी जैन धर्म की अहिंसा को विश्व शांति का एक मात्र उपाय बताया उन्होंने कहा आज विश्व के अनेक देश सुपर पावर की ओर दौड़ रहे है लेकिन आध्यात्मिक अहिंसा रूपी सुपर पावर से बड़ी कोई शक्ति नही है। उन्होंने कहा कि में केवल राजनीति के कारण मैने महाश्रमणजी को अपना गुरु नही माना बल्कि इसका विस्तृत अध्ययन करके ही में गुरु की शरण में आया हूँ। गुमानसिंह की भावनाओं से अभिभूत सभी ने ॐ अर्हम के जयघोष से उनका अभिनन्दन किया।

तेरापंथ सभा ने किया अतिथियों का अभिनन्दन

धर्मसभा में मुनि द्वय की उपस्थिति में तेरापंथ समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी रतनलाल दक, अरविंद रुनवाल, दिनेश मेहता, अभय रुनवाल, प्रवीण श्रीमार, नितेश दक, इंदर रुनवाल, श्रीमती कामिनी रुनवाल, सारिका जैन, हंसा रूनवाल, वन्दना रुनवाल आदि द्वारा क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, समाजसेवी समीरमल बरमेचा, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, स्थानकवासी जैन समाज अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, मूर्तिपूजक जैन समाज अध्यक्ष कमलेश दायजी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर करवड़, पेटलावद, बामनिया, कल्याणपुरा, रायपुरिया, झाबुआ, इन्दौर, झकनावदा, सारंगी, राणापुर आदि आसपास क्षेत्र के अनेक गुरुभक्त व अहिंसा यात्रा प्रभारी ने गुरुदर्शन का लाभ लिया। सभा का संचालन ओजस्वी वक्ता अरुण श्रीमाल ने व आभार जितेंद्र घोड़ावत ने माना उक्त जानकारी संघ प्रवक्ता पवन नाहर ने दी।