तहसीलदार चौहान को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
मेघनगर निवासी पीसी चौहान को तहसीलदार पद से सेवानिवृत्ति पर समस्त स्टाफ ने भावभीनी विदाई दी। यह कार्यक्रम बाजना तहसील कार्यालय में 30 जुलाई को आयोजित हुआ था। ज्ञात हो कि चौहान मेघनगर निवासी हैए जो कि पटवारी के पद पर पेटलावद, मेघनगर, थांदला में रहे। जिसके बाद वर्ष 2006 में राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होकर जावरा और रावटी में पदस्थ हुए थे। वहां से पदोन्नत होकर जून 2016 में चौहान ने रावटी में ही नायब तहसीलदार के पद पर कार्य किया। जिसके साथ ही चौहान को बाजना तहसीलदार का प्रभार भी सौंप दिया गया था। विदाई समारोह में चौहान का साफा पहनाकर और शॉल.श्रीफल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार यशदीप रावत, आरआई राजेश राठौर, समस्त पटवारी के साथ ही तहसील स्टाफ मौजूद रहा। जहां पर सभी ने चौहान की सह्रदयता और कार्य के प्रति निष्ठा के साथ ही उनके ईमानदार व्यक्तित्व को याद किया। विदाई कार्यक्रम में पूर्व विधायक लालसिंह देवदाए पूर्व सरंपच हीरालाल भाबर, उपसरंपच प्रहलाद टांक, हेमचंद डामोर आदि उपस्थित थे। सेवानिवृत्ति पर चौहान के पुत्र मुकेश चौहान, धर्मेंद्र पंचाल, मुकेश प्रजापत, शैतान प्रजापत, सचिन प्रजापत सहित परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों ने उनका स्वागत मेघनगर आवास पर किया।