झमाझम बारिश से पुल का हिस्सा बहा

- Advertisement -

हरीश  पंचाल#परवलिया

आज रात क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश एक तालाब फ़ुटने से हाहाकार मच गया । आसपास के घरो मे पानी बह निकला, तो रोज दिनचर्या मे उपयोग की जाने वाली खाने-पीने की वस्तु भी बह गई, खेत मे पानी घुसा तो फ़सले बर्बाद हुई। साथ ही कई खेत के खेत बर्बाद हो गए। एक घर मे तो पानी घुसा तो वहा बडी मुश्किल से लोगो को निकाला । नदी पुर होने से परवलिया मे बने पुल मानपुर जाने वाले मार्ग का एक हिस्सा ढह गया, तो परवलिया फ़ाटक पर बना पुल भी एक तरफ़ का हिस्सा धराशाय हो गया। बिजली के पोल जगह टुट कर गिर गया आज हुई बारिश से लोगो का बहुत नुकसान हुआ हे खेतो मे हुए नुकसान के लिए प्रशासन से किसानो ने मुआवजे की मांग की।

 

)