चिकित्सक ने हाथ खड़े किये तो देशी तरीकों से करवा दिया प्रसव

- Advertisement -

झाबुआ लाईव के लिए थांदला से  रितेश गुप्ता की रिपोर्ट

IMG-20150501-WA0256IMG-20150501-WA0255 पलवाड की महिला ने थांदला के रौड पर दिया बच्ची को जन्म , काकनवानी एवं थांदला के सरकारी अस्पताल मे भटकने के बाद देशी तरीकेे से हुई प्रसूती। गांव खटावला की जेता हुरसींग निनामा  के परिजन उसे प्रसुती हेतु काकनवानी के सरकारी अस्पताल, थांदला के सामुदायिक स्वास्थ्य कैन्दऱ लेकर गये मगर सभी जगह से उन्हें खुन कि कमी के रहते अन्यञ ले जाने को कहा! परिवार वाले गऱभणी महिला को मिशन अस्पताल लाए परन्तु वहां से भी उन्हें रेफर किये जाने की बात कि । परिजन दाहौद ले जाने की तैयारी मे जुटे मगर थांदला के नयापुरा मे पहुँच हि महिला को दऱद शूरू हो गये और परिवार की महिलाओ ने देशी तरिके से पऱसुती करवा कर लाडली लक्ष्मी का जन्म रौड पर ही करवाया । पऱसुती के बाद जच्चा एवं बच्चा को स्वस्थ हालत में जननी एक्सप्रेस से अस्पताल लाया गया