ग्राम की समस्याओं से क्षुब्ध होकर ग्रामीण लामबंद होकर पहुंचे एसडीएम के समक्ष, सुनाई अपनी पीड़ा

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

थांदला तहसील की ग्राम पंचायत चापानेर के ग्रामीणों ने ग्राम की समस्याओं को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में कच्ची सड़क है जिससे बारिश के दिनों में पूरा मार्ग कीचड़ से सन जाते हैं और कीचड़ होने से मच्छरों व अन्य जीवों की भरमार है जिससे ग्राम में बीमारियां फैलने का भय सता रहा है। वहीं पेयजल की समस्या से भी ग्रामीणों को दो-चार होना पड़ रहा है। पेयजल के स्थाई स्त्रोत ग्राम में नहीं होने से ग्रामीणों को एक किलोमीटर दूर स्थित कुएं से जल लाकर आपूर्ति करनी पड़ रही है जिससे उनका समय बेवजह पानी भरने के चक्कर में बर्बाद हो जाता है।

इसी के साथ उप स्वास्थ्य केन्द्र नहीं खुलने से ग्रामीण मरीजों को इधर उधर भटकना पड़ता है तो वहीं स्कूल ग्राउंड में में गड्ढे भी हो चुके हैं जिससे ग्रामीण युवा अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पा रहे हैं। इसके लिए ग्राम पंचायत के जागरुक युवाओं ने कई बार सरपंच-सचिवों ग्राम की इस ज्वलंत समस्याओं से अवगत करवाया लेकिन ग्राम के जिम्मेदारों ने कभी भी इस समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायतों को प्रधानमंत्री अन्तर्गत शहरो से जोडऩे का प्रावधान होने से लगभग सभी पंचायत व गांव शहरो से प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत जुड़ चुके है किंतु चापानेर का ही गांव है जो न तो पंचायत से जुड़ा हुआ है और ना ही शहरों से हमारे गांव में किसी प्रकार से कोई विकास का कार्य नही किया गया है जैसा पूर्व में था अभी भी वैसा का वैसा ही चला आ रहा है। गांव में स्वास्थ केंद्र होने के बावजूद हम ग्रामवासियो को इसका लाभ नही मिल पा रहा है व बहुत समय से स्वास्थ केंद्र पर ताला लगा हुआ है।