किसानों की सोयाबीन फसलों में इल्लियों का प्रकोप : किसानों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप की मुआवजे की मांग

May

रितेश गुप्ता, थांदला
थांदला शहर व आसपास के कस्बों, गांवों के किसानों एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में थांदला तहसील के किसानों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वहीं क्षेत्र के किसान खेती किसानी कर अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं और उनकी आजीविका चलाने का यह एकमात्र सहारा है उनकी सोयाबीन व अन्य फसलों में इल्ली ने अपना प्रकोप कर लिया है तथा इल्लियों ने उनकी खेतों में लहलहा रही फसलों को चट कर दिया है जिससे उन्हें आर्थिक क्षति पहुंची है, वहीं किसानों ने बैंकों से ऋण लिया है और इस दौरान बैंके उनकी फसलों का बीमा करती है एवं अब चूंकि उनकी फसलों को इल्लियों ने खाकर नष्ट कर दिया है।

इस हेतु मप्र की शिवराजसिंह सरकार फसलों में कीट लग जाने से नष्ट हुई फसलों के लिए मुआवजा राशि अविलंब जारी करे ताकि उन्हें व उनके परिवारों को आर्थिक कठिनाइयों से जूझना न पड़े। एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के दौरान सुतरेटी के कालूराम राठौड़, मुन्नालाल मोरिया,ज्ञापन देने हेतु थांदला नगर के कृषक राजेश कालूराम राठौर जितेन फौज मल राठौड़ अशोक राजू मंगी मोरिया शांतिलाल पाटीदार सरिया जी बड़ा गुड़ा चुन्नीलाल अमलीयार मांगीलाल मोरिया राजेंद्र मोरिया कैलाश मोरिया पुनिया बाई कैलाश मोरिया श्याम मोरिया तेजमल राठौड़ पप्पू राठौर तथा अन्य किसान मौजूद थे।