गुरु पूर्णिमा पर कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने गुरुजनों को पुष्पमाला पहनाकर लिया आशीर्वाद

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
आज शासकीय महाविद्यालय थांदला में छात्र-छात्राओं ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महाविद्यालय के गुरुजनों का पुष्प माला से स्वागत कर गुरु पूर्णिमा दिवस मनाया। इस अवसर पर छात्रों ने कहा हमारे प्रथम गुरु हमारे माता पिता है एवं दृतीय गुरु शिक्षक होते है तत्पश्चात जो हमारे आध्यात्मिक गुरु है जो हमें जीवन जीने की मानवता भक्ति के मार्ग पर चलने का मार्ग बताते है ऐसे सभी गुरू जनों को हमारा प्रणाम। विद्यालय महाविद्यालय में हमें शिक्षक अध्ययन शिक्षा देने वाले गुरु को उन सभी गुरुजनों को याद करते हैं जिनका हमारे जीवन में किसी न किसी रूप में शिक्षा ज्ञान अनुशासन मार्गदर्शन रहा है एसे सभी गुरु जनों का सम्मानपूर्वक याद करते हैं। महाविद्यालय कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य डॉ. प्रदीप संघवी, डॉ. जीसी मेहता, प्रो सेलीन मावी, प्रो. मीना मावी, वरिष्ठ प्रो. डॉ. पीटर डोडियार प्रो. बी एल डावर सम्मस्त सभी स्टाफ कला संकाय विज्ञान संकाय के वाणिज्य संकाय के प्रोफेसर शिक्षकों को माला पहनाकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ट छात्र मनीष मईडा, मुकेश बामनिया, प्रताप कटारा के साथ अन्य छात्र शैतान अजनार, कान्तु मईडा, राजू, राकेश, राजेश, रूपसिंह आदि छात्र शामिल हुए एवं गुरूजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
)