गुजरात-राजस्थान से लौटे मजदूरों को आइसोलेशन कक्ष में किया शिफ्ट

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

गुजरात और राजस्थान से लौटे ग्रामीण मजदूरों को थांदला के आईटीआई कॉलेज में आइसोलेट किया गया है।इस संबंध में एसडीएम जीएस बघेल एवं एसडीओपी एमएस गवली के मार्गदर्शन में ग्राम काकनवानी, मोरझरी एवं परवलिया के 25 मजदूर जो कि गुजरात के अहमदाबाद स राजस्थान के कोटा से लौटे हैं, उन्हें अपने गृह ग्राम लौटने के पूर्व थांदला में पेटलावद रोड स्थित आईटीआई कॉलेज में बनाए गए आइसोलेशनकक्ष में क्वॉरेंटाइन किया गया। जिसके पूर्व 108 के डॉक्टर रवि शर्मा द्वारा समस्त मजदूरों की प्राथमिक जांच की गई तत्पश्चात 108 के पायलट राजेंद्र धाकड़ द्वारा उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर लाया गया। इनमें से 10 मजदूर ग्राम मोरेझरी के हैं 9 मजदूर काकनवानी और छह मजदूर परवलिया के है ।

)

नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके