नवरात्रि-गरबा आयोजन समितियाँ गठित ; अनिरुद्ध जाट और रवि चौहान अध्यक्ष मनोनीत

- Advertisement -

अर्पित चोपड़ा @खवासा

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्राम में नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। नवरात्रि के दौरान माताजी की आराधना करते हुए रोग्यादेवी मंदिर और संकट मोचक हनुमान मंदिर पर गरबों का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु रोग्यादेवी मित्र मंडल एवं संकट मोचन मित्र मंडल जोरशोर से अपनी तैयारी में जुटे हुए है। दोनों आयोजन समितियां बैठक कर अपने-अपने अध्यक्ष और पदाधिकारियों की नियुक्ति कर चुकी है। रोग्यादेवी मित्र मंडल की बैठक बाजना रोड स्थित रोग्यादेवी मंदिर पर संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से अनिरुद्ध जाट अध्यक्ष, आशीष सोलंकी उपाध्यक्ष, अतुल जैन कोषाध्यक्ष, कुणाल पटेल सचिव, प्रद्युमन बैरागी और ऋतिक परमार मीडिया प्रभारी मनोनीत किए गए।
अनिरुद्ध जाट ने बताया कि आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई है। समस्त गाइडलाइंस का पालन करते हुए आयोजन किया जाएगा। बैठक में समिति के वरिष्ठ गिरिजा व्यास, भेरूलाल परमार, नंदलाल भलोड़, विमल चौहान, जितेंद्र गहलोत, अक्षय माली, कृष्णा चौहान, शुभम परमार, ललित चौहान, वैभव राठौर, अमित व्यास, शैलेंद्र भगत, भावेश पाटीदार, धर्मेंद्र चौहान, मयूर चौहान आदि उपस्थित थे।

रवि चौहान होंगे संकट मोचक मित्र मंडल के अध्यक्ष

नवरात्रि महोत्सव को लेकर संकट मोचन मित्र मंडल द्वारा हनुमान मंदिर पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से नवरात्रि महोत्सव के लिए रवि चौहान अध्यक्ष, बबलू चौहान उपाध्यक्ष, राघवेंद्र सिंह चुंडावत व मनोज चौहान कोषाध्यक्ष, दीपक केलोत्रा सचिव, अक्षय चौहान मीडिया प्रभारी मनोनीत किए गए। अध्यक्ष रवि चौहान के अनुसार कोविड-19 को देखते हुए एवं शासन की गाइड लाइन के अनुसार नवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा। बैठक में समिति के संतोष लोहार, कमलेश लोहार, सुरेश लोहार, इंदरमल चौहान, रविंद्र सिंह चुंडावत, जयेश रावत, अनिल लोहार, तोशी आदि उपस्थित थे।।