जिला चिकित्सालय में सीटी स्केन मशीन हुई स्वीकृत

- Advertisement -

अर्पित चोपड़ा , खवासा

Covid-19 के विकराल रूप धारण करने के बाद सरकार द्वारा बढ़ाई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत अब झाबुआ जिला चिकित्सालय के लिए भी सीटी स्कैन मशीन की स्वीकृति शासन की ओर से हुई है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा लिए गए नीतिगत निर्णय के बाद मध्यप्रदेश के 30 जिला चिकित्सालयों में सीटी स्कैन मशीन लगने जा रही है जिनमें आदिवासी अंचल के झाबुआ और अलीराजपुर जिला चिकित्सालय भी शामिल है। उम्मीद है स्वीकृति के बाद अब जल्द ही यहां सीटी स्कैन मशीन लग जाएगी। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश की ओर से जिला कलेक्टर को आदेश जारी कर सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। उक्त मशीन पीपीपी मोड़ यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड़ पर स्थापित की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ जयपाल सिंह ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय के लिए सीटी स्कैन मशीन सेंक्शन हो गई है। मशीन हेतु आवश्यक जगह एवं तकनीकी जरूरतों के लिए संबंधित सेवा प्रदाता एजेंसी जिला चिकित्सालय में आकर देखेंगी उसके बाद मशीन स्थापित करने की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल आवश्यक कार्यवाही की जा रही है, मशीन कब तक लग जाएगी यह अभी स्पष्ठ नहीं है।