कोरोना वॉरियर्स व पुलिस टीम अपना ख्याल रखते हुए जनता की सेवा सद्भावना एवं शालीनता पूर्वक करे : SP गुप्ता

- Advertisement -

रविवार को पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्5 ,थांदला भ्रमण पर आए । संपूर्ण थांदला कस्बा का भ्रमण किया। बाद नगर पालिका चौराहे पर बिना काम के घूमने वाले लोगों की चेकिंग कर रही पुलिस टीम एवं कोरोना वॉरियर्स के सदस्यों की कुशल क्षेम जानने ए के लिए रुके। पुलिस टीम के सदस्यों एवं कोरोना वारियर्स के सदस्यों से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि आप भी अपने अपने गांव में तड़वी, सरपंच, चौकीदार लोगों को समझाएं एवं बिना काम के घूमने वाले व्यक्तियों पर गांव में संपूर्ण रूप से सामूहिक तौर पर पाबंदी लगाएं, जिससे लोग एकत्र नहीं होंगे और कोरोना की चैन जल्द से जल्द टूट जाएगी ,जिसके कारण सभी लोग स्वस्थ होंगे। इस दौरान कोरोना वॉरियर्स एवं पुलिस टीम के सदस्य भी अपना ख्याल रखते हुए जनता की सेवा सद्भावना एवं शालीनता पूर्वक करते हुए चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया एवं बिना काम के घूमने वाले व्यक्तियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए गए तथा  पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मचारी अधिकारियों को मेडिकल कीट प्रदान की गई है जिसमें विटामिन सी, विटामिन डी की गोलियां रखी गई है तथा 5-5 मास्क भी रखे गए हैं, जिनका उपयोग करने का भी अनुरोध किया गया है थांदला कस्बा का भ्रमण करने के बाद  पुलिस अधीक्षक चौकी खवासा पहुंचे संपूर्ण खवासा का भ्रमण किया।  बाद में पुलिस -कर्मचारी/ अधिकारियों से रूबरू होकर सुरक्षित होकर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित करते हुए उन्हें भी मास्क एवं विटामिन सी की गोलियां दी गई तथा पत्रकार बंधुओं से भी मदद ,सहयोग की अपील की गई बाद पुलिस अधीक्षक बामनिया के लिए रवाना हो गए। इस दौरान  पुलिस अधीक्षक के हमराह थाना प्रभारी थांदला अनिल बामनिया ,उप निरीक्षक सुनीता चौहान ,आरक्षक रेव सिंह, कमल भी साथ रहे l