एडीजे कोर्ट की मांग को लेकर धरने देने संबंध में सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
थांदला अभिभाषक संघ द्वारा लंबे समय से अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट स्वीकृत हेतु मांग की जा रही है किंतु शासन द्वारा इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से अभिभाषक गण एवं स्थानीय नागरिकों में रोष है। अभिभाषक संघ थांदला ने अपनी मांगों को मनवाने हेतु क्रमबद्ध तरीके से विभिन्न चरणों में आंदोलन करने का प्रस्ताव पारित किया है इसके तहत प्रथम चरण में दो दिवसीय धरना एवं न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है और इस संबंध में आज मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला एवं सत्र न्यायाधीश झाबुआ एवं कलेक्टर झाबुआ जेएमएफसी थांदला एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला को ज्ञापन सौंपकर सूचना दी है एवं साथ ही 19 एवं 20 जुलाई को कार्य से विरत रहने का फैसला किया है। ज्ञापन देने हेतु अभिभाषक संघ के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष पूनमचंद गादिया, कनक मल छाजेड़, वीआर अरोड़ा, जितेंद्र जैन, मोहम्मद सलीम खान, अरुण गादिया, अध्यक्ष सलीम शेरानी, उपाध्यक्ष वीरेंद्र बाबेल, सचिव तुषार भट्ट, सलीम कादरी, कविता बोथरा, प्रकाश गणावा, चुन्नीलाल अमलियार, नीलेश जैन, नंदकिशोर शर्मा, संजय पंजल, लोकेंद्र शर्मा, राजेंद्र शर्मा, शैतान सिंगाडिय़ा, मोहन वसुनिया, सुरेश बैरागी, धर्मेंद्र देवल, जिया उल हक कादरी, आंद्रेयास मेडा, संजय निनामा आदि उपस्थित थे।