उपभोक्ता हितैषी मंच ने कार्यक्रम रख उपभोक्ताओं को दी उनके अधिकारों की जानकारी

- Advertisement -

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
आज विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश उपभोक्ता हितैषी मंच थांदला के बैनर तले उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया। मप्र उपभोक्ता हितैषी मंच थांदला ने उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग करने का कार्य निरंतर चार वर्षों से किया जा रहा है। इसी तारतम्य में थांदला में उपभोक्ता हितैषी मंच के सरंक्षक राजू धानक ने उपभोक्ताओं से जानकारी देते हुए कहा कि व्यापारियों से अपने खरीदे हुए सामान का बिल अवश्य ले व खान-पान की वस्तुओं में शुद्धता का ध्यान रखे तथा सामान खरीदते वक्त आईएसओ प्रमाणित वस्तुएं ही खरीदे, ताकि सामान खराब होने की स्थिति में हमारे मंच के माध्यम से उपभोक्ता फोरम में उपभोक्ताओं के हक की लड़ाई लड़ी जाए और किसी भी तरह की असुविधा व असंतुष्टि होने पर हम आपके मार्गदर्शन के लिए हमेशा तत्पर है। अध्यक्ष माणकलाल जैन ने भी उपभोक्ताओं को बताया कि हमारी शाखा निरंतर चार वर्षों से नि:स्वार्थ भाव से सहयोग एवं ग्राहकों को मार्गदर्शन देती आ रही है व प्रदेश में हमारे संपादक प्रकाश जी गवांदे भोपाल द्वारा उपभोक्ता संघर्षशीलता मासिक पत्रिका का भी प्रकाशन किया जा रहा है जो प्रदेश में एकमात्र पत्रिका है जो उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है। शाखा सचिव सांवलिया सोलंकी ने बताया कि मोबाइल पर अज्ञात कॉल एवं एटीएम के पिन व कई तरह की फर्जी इनाम आदि की कॉल आकर उपभोक्ताओं को गुमराह किया जाता है, उपभोक्ता ऐसे फर्जी कॉल्स से सतर्क रहे और छल से बचे। इसी तरह वरिष्ठ संरक्षक जनमोहनसिंह राठौर ने बताया कि उपभोक्ता अपने अधिकारों के लिए हमेशा सतर्क रहे। आजकल ग्राहकों को भ्रमित कर छलपूर्वक ठगा जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन सह सचिव मनोज उपाध्याय ने किया व आत्माराम शर्मा ने आभार माना। इस अवसर पर मनीष अहिरवार, बीएल शर्मा, पेंशनर्स अध्यक्ष पी. मौढ़, बलसिंह मईड़ा, मानसिंह मेहता, मालू मैड़ा, प्रदीप मुणिया, मांगीलाल खोखर, मेहता खराड़ी, मोहन पणदा, कालूसिंह देवदा, भगवानसिंह, हकरिया सिंगाड़, सुभाष, दीनू सेवदास महाराज, राजिया सिंगाडिय़ा, सूरज गरवाल समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। इस उपभोक्ता हितैषी मंच ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी उपभोक्ताओं का पुष्पामाला व तिलक लगाकर स्वागत किया।