आपराधिक मामलों के निर्णय से समाज में बढ़ता है न्याय के प्रति विश्वास

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
मीडिया सेल प्रभारी वर्षा जैन ने बताया कि अभियोजन विभाग द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में संचालक लोक अभियोजन पुरुषोत्तम शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश के सभी जिलों के अभियोजन मीडिया प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा की। उनके द्वारा कोरोना से स्वयं का बचाव कर अपने दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि आपराधिक मामलों के निर्णयोके प्रकाशन से समाज में न्याय के प्रति विश्वास बढ़ता है ।अपराधियों को सजा होने से समाज में किसी भी प्रकार का अपराध करने के प्रति भय उत्पन्न होता है ।संचालक शर्मा ने कहा की अभियोजन के कार्यों को मीडिया सेल के द्वारा ही जनता के बीच पत्रकारों के माध्यम से पहुंचाया जा सकता है और अधिक से अधिक प्रकाशन पर बल दिया। संचालक शर्मा द्वारा अभियोजन के मीडिया सेल प्रभारियों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण का आश्वासन दिया गया। जिला झाबुआ से मीडिया सेल प्रभारी वर्षा जैन सहित समस्त मीडिया सेल प्रभारी समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे।