अपनी दुकान पर भूले हजारों के नोट बंडल को उसके मालिक तक पहुंचा कर दुकानदार मोहन भाई ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

थांदला नगर के अंबे माता मंदिर चौराहे पर स्थित मोहन रेस्टोरेंट के मालिक मोहन भाई मेहते ईमानदारी की मिसाल पेश की । अपनी दुकान पर नाश्ता लेने पहुंचे ग्रामीण दंपत्ति फिल्म रखे हुए ₹20000 के नोट के बंडल को नाश्ता लेने के बाद रेस्टोरेंट पर ही भूल आए । जिसे रेस्टोरेंट के मालिक मोहन भाई ने देखा व तुरंत पैसों के साथ रखें पासबुक एवं अन्य दस्तावेजों में से उन पैसों के मालिक के नंबर खोजे इससे पता चला कि पैसो के मालिक शर्मिला कैलाश वसुनिया ग्राम इटावा तहसील मेघनगर के निवासी है । जिनके मोबाइल नंबर खोजबीन कर सूचना दी कि उनका पैसा वह मोहन रेस्टोरेंट पर भूल गए हैं वह पूरी तरह सुरक्षित है एवं आकर प्राप्त कर लेवे। पूरी तफ्तीश के बाद , पैसा सुपुर्द किया गया । घटना के दौरान रेस्टोरेंट पर पहुंचे नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने मोहन भाई मैं से की इस ईमानदारी पर स्वागत किया वह पूरी नगर की ओर से उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया ।
पैसा गुम होने पर परेशान शर्मिला, कैलाश एवं उनके दो छोटे बच्चे सूचना मिलने के बाद रेस्टोरेंट पहुंचे वह वहां उपस्थित नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, रेस्टोरेंट संचालक गवली समाज के प्रमुख मोहन भाई, मिथलेश मेहते से अपना पैसा प्राप्त कर सभी को आभार व्यक्त किया ।