झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट- महाविलासी राजा के अन्याय व अत्याचार की सच्ची कहानी है वेदर झाबुआ जिस पर तात्कालिक ब्रिटिश संसद में बहस हुई थी परिणाम स्वरूप झाबुआ के राजा उदयसिंह को राÓय से निष्कासन किया गया। जिसे निर्भिक होकर प्रकाशित किया था ख्यात पत्रकार स्वतंत्रता सेनानी कन्हैयालाल वैघ ने जो बाद में प्रेमचंद जी की पंत्रिका हंश में भी प्रकाशित हुई थी। उक्त ऐतिहासिक तथ्यों की व्याख्या जिले के प्रसिद्ध इतिहासकार उच्च शिक्षा मप्र के पूर्व प्राचार्य डॉं केके त्रिवेदी ने स्थानिय रामेश्वर मन्दिर सभागृह में आयोजित कन्हैयालाल वैघ स्मृति व्याख्यान माला को मुख्य वक्ता के रूप मे सम्बोधित करते हुए कही। त्रिवेदी ने व्याख्यानमाला को सम्बोधित करते हूए बताया जिले में उस दौर की अकाल घटनाओ के बारे में बताया जिस समय अन्नदाता का सम्बोधन तात्कालिक राजा के लियें ही किया जाता था किन्तु अन्न का मोहताज किसान को अन्नदाता लिखने पर उक्त आशय का समाचार देश भर के समाचार पंत्रों में छपने पर वैघ जी के विरू़द्ध झाबुआ रियासत में मुकादमा चलाया गया था उन्है झाबुआ रियासत से निष्कासित किया गया था लेकिन वैघ ने अपने पत्रकारिता धर्म को निष्कासन के बाद भी निभाया । देश की आजादी के पूर्व से लेकर आजादी के पश्चात तात्कालिक प्रंधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से अपने व्यक्तिगत अ’छे सबंध नजदिकी होने के बावजूद देशी रियासतो के विलय की उनकी आजादी के पूर्व की गई घोषणा पुरी नही होने पर वैघ जी सतत अपनी लेखनी के माध्यम से शासन के खिलाफ लिखा । किसी भी प्रकार की कोई चाह नही फक्कड जीवन व अन्याय के खिलाफ लडना, लिखना वैघ जी की जीवन शैली थी । आजाद भारत की आजादी का उपभोग आज सभी कर रहे है उस लडाई के नाम पर कईयों ने अपने महल खडे कर लिये किन्तु वैघ जी ऐसा व्यक्तित्व है जिन्हैाने सांसद रहते हूए अपने लिये आवंटित बंगले को यह कहकर अस्वीकार कर दिया था की में इस पर अपना मकबरा नही चाहता। स्वतंत्रता सग्राम सेनानी उत्तराधिकारी अर्जुनसिंह राही तहसीलदार थांदला ,जितेन्द्र घेाडावत, वरिष्ठ कांगे्रसी नेता नारायण भटट, पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष सलीम शैरानी ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर बालकवि बिहारीलाल वैघ ,जगदीश जी शुक्ला ने देश भक्ति से ओत प्रोत अपनी काव्य रचनाओं का पाठ किया। अतिथियों कों स्मृति चिन्ह पत्रकार कमलेश तलेरा,चन्दु पे्रमी,मनोज उपाध्याय व्दारा भेंट किया गया। इस अवसर पर अंचल के पत्रकार विरेन्द्र बाबेल,सावलिया सोंलकी,संजस बैरागी,कांतिलाल परमार ,देवीसिंह भूरिया आत्माराम शर्मा आदी का सम्मान एंव वैघ विघा निकेतन विद्यालय के विघार्थीयो को पुरूस्कार वितरण किया गया । भूपेन्द्र पावेंचा, विमल छाजेड,रमाकांत भट्ट, शान्तिलाल जैन मामाजी, कैलाशचन्द्र कारा ,राजु धानक, जसवंतसिंह भाबर ,पत्रकार निरंजन शर्मा, पवन नाहर,रितेश गुप्ता,गजेन्द्र चैहान,माणकलाल जैन,सुजानमल बाफना मेघनगर ,राजेश बैरागी मौजूद थे।
Trending
- उमरा के लिए रवाना हुए जायरीन, सुखद यात्रा की दी मुबारकबाद
- मावठे के साथ वर्षा ऋतु की बिदाई के संकेत, क्षेत्र में घना कोहरा छाया
- आम्बुआ के बिजासन माता मंदिर पर उत्साह से मनाया अन्नकूट महोत्सव
- युग परिवर्तन तो होकर रहेगा, हमें निमित्त बनना है यह हमें तय करना है : संतोष वर्मा
- आजाद अध्यापक शिक्षक संगठन की बैठक में ओल्ड पेंशन बहाली आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति पर हुई बात
- किसानों का हित सर्वोपरि- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को फिर से मिलने लगा पका भोजन
- रेत माफियाओं के आगे नतमस्तक खनिज अधिकारी, डंपर मालिक बिना रॉयल्टी और ओवरलोड से राजस्व को लगा रहे चूना
- चरित्र शंका में पति ने काटी पत्नी की नाक, कटा हिस्सा जानवर खा गए!
- सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत