श्री राम मंदिर कीप्राण प्रतिष्ठा को लेकर हुई बैठक, तैयारियों पर हुई चर्चा

- Advertisement -

सोंडवा/उमराली, योगेंद्र राठौर/शिवा रावत

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोण्डवा खण्ड की समन्वय बैठक संपन्न हुई। बैठक 13 दिसम्बर को सोंडवा के लक्ष्मी नारायण मंदिर में रखी गई। जिसमें जिसमें सोण्डवा खण्ड के 60 गावो के कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर भगवान श्री राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर योजना बनाई ।

समन्वय बैठक में संघ के जिला प्रचारक अनिल परमार ने कार्यकर्ताओं को कहा कि अयोध्या से आये भगवान श्री राम के कलेण्डर, एवं पिले चावल, आमंत्रण पत्र घर घर तक पहुंचाने की बात कही। जिसके लिए सोण्डवा खण्ड की राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खण्ड स्तर की टोली बनाई गई, एवं मण्डल स्तर तक की कार्यकारिणी बनाई गई जो सोण्डवा खण्ड के प्रत्येक गांव घर घर तक राम मय महोल बनाने का संकल्प लिया हैं।

कार्यक्रम में सोण्डवा के खण्ड कार्यवाह रिकला जी खरत, दिलीप बघेल (विश्व हिन्दू परिषद जिला संयोजक) ढेडूसिंह डावर (जिला बौध्दिक शिक्षण प्रमुख) कमल लोहारिया (सोण्डवा प्रखंड संयोजक) प्रताप सस्तिया (प्रखंड धर्म प्रचार संयोजक) भगतसिंह सोलंकी ( सोण्डवा खण्ड सह कार्यवाह) एवं सोण्डवा खण्ड के भगवान राम मन्दिर के आन्दोलन में भाग लेने वाले कार्यकर्ता टक्कर सिंह सस्तिया, शंकर जी निंगवाल, हजेन्द्र नरगांवा, खेमराज सोलंकी, जयपाल खरत, खेतिया ओहरिया सम्मिलित हुए।