तहसील मुख्यालय पर नहीं एक भी गैस एजेंसी, 25 किमी दूर जिले की एजेंसी पर निर्भर उपभोक्ता

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए सोंडवा से योगेन्द्र राठौड़ की रिपोर्ट-
कहने को तो सोंडवा तहसील मुख्यालय है पर यहां पर रोज घरेलू उपयोग की गैस टंकी तक आसानी से उपलब्ध नहीं होती है, यहां पर ज्यादातर इंडियन गैस के उपभोक्ता है जिसकी एकमात्र एजेंसी जिला मुख्यालय पर ही है और सोंडवा व आसपास के ग्राम के उपभोक्ता भी इसी एक एजेंसी के भरोसे है जिसकी गाड़ी भी माह में केवल एक बार ही सोंडवा आती है बाकी 29 दिनों में गैस टंकी की आवश्यक होने पर उपभोक्ताओं को अलीराजपुर का रुख करना होता है जिसमें समय व खर्च होता है सो अलग से। हाल ही में बीजेपी सरकार ने अपनी उज्ज्वलता योजना के तहत हजारों गैस कनेक्शनों का वितरण किया है जिसमें गैस उपभोक्ता की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है फिर भी सोंडवा तहसील मुख्यालय पर एक भी गैस एजेंसी न होना एक आश्चर्य से कम नही।