हाट बाजार में भोंगर्या ऩृत्य के माध्यम से ग्रामीणो को दिया मतदान का संदेश

- Advertisement -

योगेंद्र राठौड़ ,सोंडवा

बखतगढ /अलीराजपुर- ग्रामीण क्षैत्र की जनता में लोक सभा निर्वाचन 2019 के महाकुंभ में शतप्रतिशत मतदाताओ को मतदान के प्रति अपने कर्तव्य एवं अपने मत के अधिकार के महत्व को समझाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टेर शमीम उद्दीन तथा सीईओ एवं स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी राजेश कुमार जैन के निर्देशानुसार विकास खण्ड में साप्ताहिक हाट बाजारो में स्कूली छात्रो के द्वारा भोंगर्या लोक ऩृत्य के माध्यम से ग्रामीणो को शतप्रतिशत मतदान प्रक्रिया में भाग लेने तथा मतदान कराने के लिए बखतगढ हाट बाजार में हा0से0 स्कूल ,बा मा वी एवं कन्या मा वी बखतगढ के छात्रो द्वारा भोंगर्या नृत्य के माध्यम से हाट बाजार में आये ग्रामीणो को अपनी ओर आकर्षित करते हुए सभी काे मतदान के प्रति अपने कर्तव्य एवं अपने मताधिकार के उपयोग के‍ लिए प्रेरित किया । जनजागरूकता स्‍वीप प्‍लान कार्यक्रम की हाट बाजार में उपस्थित सभी व्यापारी एवं ग्रामीणो ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए लुप्त उठाया । भोंगर्या नृत्य दल एवं रैली का प्रारंभ हायर सेकेण्‍डरी स्कूल प्रांगण से प्रारंभ कर मेन बाजार होते हुए ग्राम पंचायत द्वारा लगाये गये बीच बाजार मे लगाये गये नृत्य स्थल तक नृत्य करते हुए रैली के साथ पहुचे । वहा पर उपस्थित ग्राम पंचायत के सचिव, महिला बाल विकास की कार्यकर्ता एवं वन विभाग के विमल कुमार भुरिया (एआरओ) ने अपनी टीम के साथ मिलकर नृत्य दल एवं रैली का स्वाागत किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनो को दिलाई मतदान की शपथ

भोंगर्या नृत्य कार्यक्रम के बाद विकास खण्ड स्तर से उपस्थित बीआरसी श्री भंगुसिंह तोमर ने मतदान प्रतिशत बढाने के लिए कर्तव्‍य को बताते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र,निष्प्क्ष एवं शांतिपूर्ण गरीमा को अक्षुण्णी बनाये रखने के लिए निर्भीक होकर, धर्म,वर्ग,जाति, समुदाय, भाषा तथा अन्य किसी भी प्रभोलन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी । कार्यक्रम को संकुल प्राचार्य श्री बहादुरसिंह रावत एवं शिक्षक बरकतसिंह तडवला ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर जनशिक्षक नुरखा सस्तिया, वनविभाग के एआरओ श्री थानसिंह मण्डलोई, महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक सुशीला चमेलका, बीएलओ प्रभुदास बारिया एवं तेरसिंह चौहान, पंचायत सचिव लक्ष्मण सिंह सस्तिया, शिक्षक नवलसिंह कनेश, उषा मौर्य, रावसिंह भयडिया, हटेसिंह डोडवा, पर्षन कनेश, हरीश मौर्य तथा सिनीयर आदिवासी बालक छात्रावास के अधिक्षक भगवानसिंह टुकरिया, कन्यां आश्रम की अधिक्षिका श्रीमती संगीता रावत सहित सभी विभाग के कर्मचारी, शिक्षक एवं संकुल के छात्र उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन नवलसिंह डावर ने तथा आभार जनशिक्षक मन्नुसलाल बारिया ने माना

)