जनपद शिक्षा केन्द्र में समीक्षा बैठक आयोजित कर दिए दिशा निर्देश

- Advertisement -

आरीफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर 
जनपद शिक्षा केन्द्र चंद्रशेखर आजाद नगर में खंड स्रोत समन्वयक शैलेंद्रसिंह डावर के मार्गदर्शन में समस्त जनशिक्षकों एवं खंड अकादमिक समन्वयक की बैठक का आयोजन किया जिसमे जिला सहायक परियोजना समन्वयक अन्नु श्रीवास्तव ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि कैशबुक को तत्काल संधारित कर तत्काल अकाउंटेंट को जमा करावे ताकि जल्द से जल्द अद्यतन किया जा सके। कुछ शालाओ में मेपिंग कार्य शून्य पाया गया है शीघ्र से मेपिंग कार्य को पूर्ण करने के निर्देश जारी किए गये.जनशिक्षक अपने अपने संकुलों की निरीक्षण संबंधी शाला दर्पण तत्काल समय सीमा में अपलोड कराए। जॉयफुल लर्निंग अंतर्गत 1 अप्रैल के प्रतिवेदन व शाला समय पर खुले समय पर बन्द हो एवं सप्ताह में एक शाला को दो बार निरीक्षण कर निरीक्षण पंजी में दर्ज करे। निर्माण कार्य की स्थिति उपयोगिता प्रमाण पत्र की जानकारी समय पर कार्यालय में उपलब्ध करवाए। वहीं कक्षा पहलीं, छठवीं व नौवी में नवीन दर्ज बच्चों के सर्वे अनुसार जल्द से जल्द मेपिंग कराए तथा कार्यालय को अवगत कराए। साथ ही मोबाइल द्वारा तत्काल डाउनलोड करे व अपने संकुलों में समस्त शिक्षकों को डाउनलोड तत्काल कराए। मध्यान्ह भोजन अंतर्गत आने वाली समस्याओं को तत्काल हल करे। स्कूल चले हम पर विस्तृत चर्चा की गई शालाओ से संबंधित हर एक बिन्दुओ पर विशेष चर्चा की गई समस्त जनशिक्षक एवं बीएससी उपस्थित थे।
)