सोंडवा विकासखंड मे इतने लोगो ने लगवाये टीके और यह वैक्सीनेशन सेन्टर रहा अव्वल

- Advertisement -

 योगेन्द्र राठौड सोंडवा
==============
आज से पुरे म.प्र. मे कोरोना कि रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन महाअभियान शुरू हुआ है।
जिसके ज्ञाता कि  सोंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कुल वेक्सीन कि 1200 डोज प्राप्त हुई थी । दिन सोंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कुल वेक्सीन कि 1200 डोज प्राप्त हुई थी । जिसमे से
सोंडवा विकासखंड मे 1012 लोगो का टीकाकरण करवाया । याद रखे की संभावित कोरोना कि तीसरी लहर को हराने मे सिर्फ और सिर्फ वैक्सीन ही कारगर है ।इसलिए टीकाकरण जरुर करवाये। कुल 36 वैक्सीनेशन सेन्टर बनाये गये थे ।

आज महाअभियान के तहत सोंडवा विकासखंड मे कुल 36 वैक्सीनेशन सेन्टर बनाये गये थे जिसमे सबसे ज्यादा वेक्सीन सोंडवा तहसील मुख्यालय पर स्थित बी आर सी भवन मे बनाये  गये वैक्सीनेशन सेन्टर मे लगे जहाँ पर कुल 139 टीके आज लगे है।इस महाअभियान मे सोंडवा तहसीलदार कैलाश सस्तिया, बी ई ओ रामानुज शर्मा, थाना प्रभारी एस एस बघेल ,सोंडवा बी ई ओ नितेश भूरिया आदि शामिल रहे ।